वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले रोहित शर्मा की कप्तानी पर उठे सवाल, पूर्व दिग्गज ने दी तीखी प्रतिक्रिया

India v Australia - 2nd ODI
रोहित शर्मा की कप्तानी के ऊपर काफी सवाल उठ रहे हैं

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी को लेकर पूर्व दिग्गज ओपनर सुनील गावस्कर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा से उन्हें काफी ज्यादा उम्मीदें थीं लेकिन वो इस पर खरा नहीं उतर पाए। गावस्कर के मुताबिक रोहित शर्मा से टी20 में उन्हें काफी उम्मीदें थीं लेकिन वहां पर भी वो उस हिसाब से अपनी कप्तानी में टीम को बड़ी जीत नहीं दिला पाए।

रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था और इसके बाद उनकी कप्तानी पर काफी सवाल उठे थे। विराट कोहली के अचानक से कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित शर्मा को बड़ी उम्मीदों से कप्तान बनाया गया था। हालांकि उनकी कप्तानी में टीम एशिया कप, टी20 वर्ल्ड कप और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला हार गई।

रोहित शर्मा ने टी20 में भी निराश किया - सुनील गावस्कर

गावस्कर के मुताबिक रोहित शर्मा उस हिसाब से प्रदर्शन नहीं कर पाए जितना उनसे उम्मीद की जा रही थी। इंडियन एक्सप्रेस के कार्यक्रम में बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,

रोहित शर्मा से मुझे इससे कहीं ज्यादा उम्मीद थी। जब आप ओवरसीज टूर करते हैं तब वहां पर असली टेस्ट होता है। वहां पर कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा ने निराश किया है। यहां तक कि टी20 फॉर्मेट में जहां पर उनके पास आईपीएल का इतना ज्यादा अनुभव है और उनके पास इतने बेहतरीन खिलाड़ी होने के बावजूद वो टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में टीम को नहीं पहुंचा पाए और ये निराशाजनक है।

सुनील गावस्कर के मुताबिक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल को लेकर भी सवाल पूछा जाना चाहिए। उन्होंने कहा,

सवाल पूछना चाहिए कि आपने पहले फील्डिंग क्यों की। खैर आपने टॉस के वक्त बता दिया था कि ओवरकास्ट कंडीशंस की वजह से ऐसा किया लेकिन इसके बाद सवाल ये उठता है कि ट्रैविस हेड की कमजोरी के बारे में क्या आपको नहीं पता था। उन्हें पहले शॉर्ट बॉल क्यों नहीं डाली गई। हर किसी को पता था कि बाउंसर उनकी कमजोरी है लेकिन हमारी टीम को नहीं पता था।

Quick Links

App download animated image Get the free App now