टीम इंडिया (Indian Cricket Team) की वर्ल्ड कप तैयारियों को लेकर पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि अगर टीम को वर्ल्ड कप जीतना है तो फिर खिलाड़ियों को लगातार मुकाबले खेलने चाहिए और रेस्ट की कोई जरूरत ही नहीं है। कोर प्लेयर्स को लगातार खेलना चाहिए।
दरअसल टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों को रेस्ट दिया गया था। इसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज शामिल थे। उसके बाद हार्दिक पांड्या और अर्शदीप सिंह को वनडे से रेस्ट दे दिया गया।
कोर प्लेयर्स को लगातार मुकाबले खेलने चाहिए - सुनील गावस्कर
हालांकि सुनील गावस्कर इससे इत्तेफाक नहीं रखते हैं। उनके मुताबिक खिलाड़ियों को रेस्ट नहीं लेना चाहिए। उन्होंने कहा,
मैं उम्मीद करता हूं कि टीम में ज्यादा बदलाव नहीं होंगे। इसके अलावा मुझे ये भी उम्मीद है कि अब प्लेयर्स को ज्यादा ब्रेक भी नहीं दिया जाएगा। अगर आप लगातार ब्रेक लेंगे तो वर्ल्ड कप के दौरान कॉम्बिनेशन सेट होने में लंबा समय लगता है। वर्ल्ड कप में आप किसी भी मैच को हार नहीं सकते हैं। इसलिए काफी जरूरी है कि सारे कोर खिलाड़ी लगातार मैच खेलें। हां कई बार ऐसा होगा कि आपको एक्स्ट्रा गेंदबाज या बल्लेबाज की जरूरत होगी लेकिन कोर प्लेयर्स को हर एक गेम में खेलना जरूरी है। आप भारत के लिए खेल रहे हैं और इसी वजह से रेस्ट की कोई जरूरत नहीं है। आप वर्ल्ड कप जीतना चाहते हैं तो उसके लिए जरूरी है कि कॉम्बिनेशन पूरी तरह से सेट रहे।
आपको बता दें कि भारतीय टीम इस वक्त बांग्लादेश टूर पर है जहां पर उन्हें पहले ही वनडे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। भारत ने पहले खेलते हुए 41.2 ओवर में सिर्फ 186 रन बनाये, जिसके जवाब में बांग्लादेश ने 9 विकेट खोकर 46 ओवर में ही जीत हासिल कर ली।