दूसरे देशों के लोग हमारी प्लेइंग इलेवन सेलेक्ट करते हैं, हमें उनकी जरूरत नहीं है...पूर्व क्रिकेटर का चौंकाने वाला बयान 

India v Nepal - Asia Cup
सुनील गावस्कर की तीखी प्रतिक्रिया आई सामने

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने दूसरे देशों के क्रिकेट एक्सपर्ट्स पर निशाना साधा है। गावस्कर ने कहा कि दूसरे देशों के पूर्व क्रिकेटर हमारे यहां पर आकर हमारी टीम का चयन करते हैं। जबकि हमें बिल्कुल भी इजाजत नहीं होती है कि हम वहां पर जाकर उनकी टीम सेलेक्ट करें।

दरअसल कई देशों के क्रिकेट एक्सपर्ट्स भारतीय टीम में काफी दिलचस्पी लेते हैं। मैथ्यू हेडन, स्कॉट स्टायरिश, ब्रेट ली, टॉम मूडी और शोएब अख्तर जैसे दिग्गज लगातार भारतीय टीम के बारे में चर्चा करते नजर आते हैं। इनसे कई बार भारत की टीम और प्लेइंग इलेवन को लेकर सवाल पूछा जाता है और ये अपनी राय देते हैं।

हमें उनकी टीम के बारे में बोलने की इजाजत नहीं दी जाती है - सुनील गावस्कर

सुनील गावस्कर इस बात से बिल्कुल भी खुश नहीं हैं कि दूसरे देश के क्रिकेट एक्सपर्ट्स भारत को लेकर बयानबाजी करें। उन्होंने स्पोर्ट्स टुडे पर बातचीत के दौरान कहा,

अगर आप देखें तो जो बयान आते हैं उन्हें हमारा ही मीडिया महत्व देता है। पाकिस्तान के प्लेयर्स और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी इंडियन टीम का चयन करते हैं। ये उनके लिए चिंता की बात कैसे हो गई है ? क्या कोई भारतीय जाकर ऑस्ट्रेलिया या पाकिस्तान की टीम का चयन करता है ? ये हमारा काम नहीं है लेकिन हम उनको ऐसा करने की इजाजत देते हैं। वहां पर हमेशा ये होता है कि बाबर आजम, विराट कोहली, रोहित शर्मा और शाहीन अफरीदी से बेहतर हैं। इंजमाम उल हक, सचिन तेंदुलकर से बेहतर हैं। वे हमेशा हमसे बेहतर होते हैं।

आपको बता दें कि पाकिस्तानी मीडिया में अक्सर इस बात को लेकर चर्चा होती है कि कौन किससे बेहतर है। वहां भारतीय खिलाड़ियों से पाकिस्तानी प्लेयर्स की काफी ज्यादा तुलना की जाती है। पिछले कुछ साल से विराट कोहली और बाबर आजम के बीच तुलना की जा रही है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications