'वजन की बजाय परफॉर्मेंस देखना चाहिए...',पृथ्वी शॉ को मुंबई टीम से बाहर करने पर भड़के सुनील गावस्कर 

Durham County Cricket Club v Northamptonshire County Cricket Club - Metro Bank One Day Cup - Source: Getty
पृथ्वी शॉ को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया

Sunil Gavaskar Comes In Support Of Prithvi Shaw: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा प्रतिभाशाली बल्लेबाज पृथ्वी शॉ इस वक्त विवादों में घिरे हुए हैं। इस स्टार बल्लेबाज को टीम इंडिया से बाहर हुए तो लंबा वक्त हो गया है। अब उन्हें अपनी होम टीम मुंबई की रणजी टीम से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। पृथ्वी को मुंबई के चयनकर्ताओं ने फिटनेस और अनुशासन संबंधी समस्याओं के चलते टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

पृथ्वी शॉ के साथ मुंबई के सेलेक्टर्स ने जो रवैया अपनाया है, उसके बाद इस युवा खिलाड़ी को पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर का साथ मिला है। भारत के इस दिग्गज खिलाड़ी ने पृथ्वी के फिटनेस से जुड़ी रिपोर्ट की कड़ी आलोचना करते हुए इस खिलाड़ी का समर्थन किया है।

पृथ्वी शॉ को मिला सुनील गावस्कर का साथ

भारत के पूर्व महानतम बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने मिड-डे के लिए लिखे अपने कॉलम में कहा,

“रणजी टीम से उनके बाहर होने के बारे में मिली-जुली खबरें आई हैं। अगर यह उनके रवैये, दृष्टिकोण और अनुशासन के बारे में है, तो यह समझ में आता है, लेकिन उम्मीद है कि इसका उनके वजन से कोई लेना-देना नहीं है, जैसा कि एक रिपोर्ट में कहा गया है।"
"उस रिपोर्ट ने सुझाव दिया कि उनके शरीर में 35 प्रतिशत ज्यादा वसा थी। ‘हमने इससे पहले बेंगलुरु टेस्ट में भी यही देखा है एक और खिलाड़ी सरफराज खान, जिनके वजन और शरीर पर आम लोगों के बीच खूब चर्चाएं हो चुकी हैं। उन्होंने 150 रनों की शानदार पारी खेली, उन्होंने यह दिखाया है कि यह आपकी बॉडी शेप और कमर के साइज का मामला नहीं है यह क्रिकेट फिटनेस से जुड़ा मामला है।"

मैदान में टिकना होता है खिलाड़ियों की फिटनेस का पैमाना - गावस्कर

लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर ने आगे लिखा कि,

“यह ऐसा कि या तो आप 150 रन बना लेते हैं या फिर दिन भर बैटिंग कर सकते हैं और दिन में 20 ओवर फेंक सकते हैं। यह खिलाड़ी की फिटनेस का यही पैमाना होना चाहिए। वैसे कितने ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनका बॉडी फैट 0 या बहुत कम है और उन्होंने पृथ्वी की तरह 379 रन बनाए हों? मैं फिटनेस के बारे में अपना मामला यहीं खत्म करता हूं।”

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications