इस तरह से एशिया कप के अलावा हम कुछ नहीं जीत पाएंगे...भारतीय टीम की हार को लेकर पूर्व सलामी बल्लेबाज ने दी तीखी प्रतिक्रिया

भारतीय टीम की हार को लेकर आई प्रतिक्रिया
भारतीय टीम की हार को लेकर आई प्रतिक्रिया

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) में मिली हार को लेकर पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने टीम इंडिया के अनुभवी खिलाड़ियों पर निशाना साधा है। सुनील गावस्कर ने कहा कि अगर यही एप्रोच रहा तो एशिया कप के अलावा कोई और बड़ा टूर्नामेंट हम नहीं जीत पाएंगे। गावस्कर के मुताबिक मुश्किल फैसले जब तक नहीं लिए जाएंगे, तब तक इसी तरह का परफॉर्मेंस होता रहेगा।

रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में बुरी तरह हार गई। ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को खेल के आखिरी दिन 209 रन से हरा दिया। 444 रनों के टार्गेट का पीछा करती हुई भारतीय टीम सिर्फ 234 रन बनाकर सिमट गई। कोई भी बल्लेबाज टिककर लंबी पारी नहीं खेल पाया और इसके साथ ही टीम का आईसीसी टाइटल जीतने का सपना एक बार फिर टूट गया। भारतीय टीम पिछले 10 साल से एक भी आईसीसी टाइटल नहीं जीत पाई है और लगातार नॉकआउट में आकर हार रही है।

मुश्किल फैसले लेने ही होंगे - सुनील गावस्कर

सुनील गावस्कर के मुताबिक टीम के सीनियर खिलाड़ी कोई बहाना नहीं बना सकते हैं। उन्होंने स्पोर्ट्स टुडे पर बातचीत के दौरान कहा,

आपको खुद से काफी ईमानदार होना होगा और ये बताना होगा कि आपका एप्रोच क्या था। क्या आपका एप्रोच वैसा था, जिसकी जरूरत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में होती है, या फिर टीम सेलेक्शन के मामले में आपका एप्रोच काफी कंजर्वेटिव था। ये सारे सवाल पूछे जाने चाहिए। हम इस तरह से एशिया कप के अलावा कुछ भी नहीं जीतने वाले हैं। अगर मुश्किल फैसले लेने हैं तो लीजिए और अगर इसमें फेल हो जाते हैं तो फिर युवा खिलाड़ियों को फेल होने का मौका दीजिए।

आपको बता दें कि भारतीय टीम के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में सीनियर खिलाड़ी ज्यादा योगदान नहीं दे पाए।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now