मोहाली में भारत और इंग्लैंड के पांच मैचों की सीरीज़ का तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। भारत इस मैच में जीत के काफी नज़दीक खड़ा है और सीरीज में 2-0 की बढ़त के बेहद पास है। भारत को इस मैच में जीत के लिए अपनी दूसरी पारी में 103 रनों का लक्ष्य मिला। टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली इस पूरे टेस्ट के दौरान बेहद रोमांचक और उत्सुक दिखे और इसी दौरान मैच के तीसरे दिन मैदान में उनके और इंग्लिश खिलाड़ी बेन स्टोक्स के बीच कुछ कहा सुनी भी हुई जिससे पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर खुश नहीं दिखे। मेहमान इंग्लैंड की तरफ से इस मैच की पहली पारी में शानदार बल्लेबाज़ी करने वाले ऑलराउंडर बेन स्टोक्स जब आउट होकर पवेलियन लौट रहे थे तो जश्न मनाने के दौरान कप्तान विराट कोहली ने उन्हें कुछ कहा था जिसपर अम्पायर ने कोहली को बुलाकर उनसे कुछ बात की थी। पर ये मामला यहीं नहीं रुका भारत की पहली पारी में जब बेन स्टोक्स ने विराट कोहली को कीपर के हाथों कैच आउट करवाया तब उन्होंने कोहली को चिढ़ाने के लिए अपने मुंह पर हाथ रख लिया और कोहली को चिढ़ाया। कोहली ने इसका बदला लेने के लिए तैयार थे और जब इंग्लैंड की दूसरी पारी में जब मैच के तीसरे दिन अश्विन ने स्टोक्स को पवेलियन का रास्ता दिखाया तब विराट कोहली को मौका मिला और उन्होंने उसी अंदाज़ में मुंह पर हाथ रखकर बेन स्टोक्स को उनके किये का जवाब दिया। कोहली के इस व्यवहार पर सुनील गावस्कर काफी नाराज़ हो गए। मीडिया से बात करते हुए गावस्कर ने कहा “जो भी हुआ वो नहीं होना चाहिए था, आपने जब बल्लेबाज़ को आउट कर दिया तो उसे पवेलियन की तरफ जाने दें ना कि उससे कुछ कहें। मैं इससे बेहद निराश हूं, हालांकि ये क्रिकेट के खेल का हिस्सा है पर मैं इससे कभी मान्य नहीं देता हूं”। आईसीसी के नियम 2.1.4 के अनुसार अगर आप मैदान में खेल के दौरान ग़लत शब्दों का प्रयोग करते हैं तो आपको दोषी पाया जायेगा और आपके खिलाफ एक्शन भी लिया जा सकता है।