पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने हर्षल पटेल (Harshal Patel) को भारतीय टीम (Indian Cricket Team) में जगह मिलने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि हर्षल पटेल का टीम में चुना जाना एक बेहतरीन संकेत है। गावस्कर के मुताबिक इससे पता चलता है कि बोर्ड उम्र की बजाय खिलाड़ियों के परफॉर्मेंस को महत्व देता है जो काफी अच्छा संकेत है।
आईपीएल में आरसीबी की तरफ से खेलने वाले हर्षल पटेल ने इस सीजन शानदार गेंदबाजी की। भले ही आरसीबी की टीम फाइनल में नहीं पहुंच पाई, लेकिन टीम को प्लेऑफ तक पहुंचाने में हर्षल का बड़ा योगदान रहा। हर्षल की बात करें तो उन्होंने इस सीजन 15 मैच खेलते हुए सबसे ज्यादा 32 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने आईपीएल के इतिहास में किसी एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने के ड्वेन ब्रावो के रिकॉर्ड की बराबरी की।
सेलेक्शन कमेटी ने काबिलेतारीफ काम किया है - सुनील गावस्कर
30 साल की उम्र में ऐसा प्रदर्शन करके उन्होंने सबको काफी प्रभावित किया है और सुनील गावस्कर का मानना है कि हर्षल पटेल अपने इस परफॉर्मेंस को इंटरनेशनल क्रिकेट में भी दोहरा सकते हैं। उन्होंने स्पोर्ट्स टुडे पर बातचीत के दौरान कहा,
आईपीएल में उनके परफॉर्मेंस को देखिए वो इंडियन टीम में शामिल किए जाने के हकदार हैं। आईपीएल में उनका परफॉर्मेंस काफी शानदार रहा था। उम्र पर मत जाइए क्योंकि अगर 15 दिन पहले उन्होंने इतने सारे विकेट चटकाए थे तो फिर वो उसी तरह का परफॉर्मेंस इस सीरीज या फिर अगले साल क्यों नहीं दोहरा सकते हैं। उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है और इसी वजह से उन्हें उसका ईनाम मिला है। आप उम्र की चिंता मत कीजिए, जब तक आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे आपको भारत की तरफ से खेलने का मौका मिलता रहेगा। सेलेक्शन कमेटी ने ये काफी अच्छा संकेत दिया है।