मोहम्मद सिराज को टीम इंडिया से ड्रॉप करने की उठी मांग, दिग्गज ने बताई बड़ी वजह 

BORDER GAVASKAR TROPHY TEST: DEC 26 NRMA Insurance Boxing Day Test - Source: Getty
BORDER GAVASKAR TROPHY TEST: DEC 26 NRMA Insurance Boxing Day Test - Source: Getty

Sunil Gavaskar wants Team India to dropp Mohammed Siraj: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय तेज गेंदबाजों का प्रदर्शन सवालों के घेरे में है। जसप्रीत बुमराह को छोड़ दिया जाए तो सभी ने निराश ही किया है और इसमें सबसे आगे मोहम्मद सिराज का नाम है। सिराज की सोशल मीडिया पर भी काफी आलोचना हो रही है और अब पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर भी चाहते हैं कि इस तेज गेंदबाज को ड्रॉप कर दिया जाए। इसके पीछे उन्होंने अहम वजह भी बताई है।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मोहम्मद शमी की गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह का साथ देने की जिम्मेदारी मोहम्मद सिराज पर थी लेकिन वह अभी तक कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। कई मौकों पर बुमराह एक छोर से दबाव बनाते दिखे लेकिन सिराज की लचर गेंदबाजी ने उसे खत्म कर दिया। मौजूदा सीरीज में अभी तक सिराज ने 7 पारियों में 33.30 की औसत से 14 विकेट झटके हैं लेकिन उन्होंने रन भी 4 से ज्यादा की इकॉनमी से लुटाए हैं। खासतर पर नई गेंद से सिराज की गेंदबाजी में नियंत्रण की कमी दिख रही है और वह काफी रन भी लुटा रहे हैं। मेलबर्न टेस्ट में भी सिराज ने अभी तक 23 ओवर की गेंदबाजी में 122 रन खर्च कर दिए हैं।

सुनील गावस्कर ने की मोहम्मद सिराज को ड्रॉप करने की मांग

स्टार स्पोर्ट्स से मोहम्मद सिराज को लेकर सुनील गावस्कर ने कहा,

"मुझे लगता है कि सिराज को शायद थोड़े ब्रेक की जरूरत है। उन्हें यह बताकर ड्रॉप किया जाना चाहिए कि उन्होंने प्रदर्शन नहीं किया है और इसी वजह से उन्हें बाहर किया जा रहा है। आप इस चीज को नजरअंदाज नहीं कर सकते। आपको बेरहमी से आगे आकर यह कहने की जरूरत है कि 'देखो, आपका प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है और इसलिए आपको बाहर किया जा रहा है'। जब आप 'आराम' के बारे में बात करना शुरू करते हैं तो खिलाड़ियों को गलत विचार आते हैं। उन्हें लगता है कि उन्हें अपने खेल में सुधार करने की जरूरत नहीं है।"

गावस्कर ने आगे कहा,

"लेकिन मुझे लगता है कि सिराज को यह कहने की जरूरत है कि देखो, तुम उतनी अच्छी गेंदबाजी नहीं कर रहे हो जैसी मददगार पिचों पर हमने उम्मीद की थी। यह कुछ ऐसा है जिसे बताए जाने की आवश्यकता है। अगर आप दो बदलाव करना चाहते हैं तो जसप्रीत बुमराह का साथ देने के लिए प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा को चुन सकते हैं।"

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications