ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए बांग्लादेश ने सुनील जोशी को स्पिन सलाहकार नियुक्त किया

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भारत के पूर्व लेफ्ट ऑर्म स्पिनर सुनील जोशी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए स्पिन सलाहकार के तौर पर नियुक्त किया है। पहले इसके लिए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर स्टुअर्ट मैकगिल को चुना गया था लेकिन निजी कारणों की वजह से उन्होंने इससे इनकार कर दिया। इसके बाद सुनील जोशी को स्पिन सलाहकार बनाया गया। रविवार से ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच शुरु हो रहा है। जोशी उससे पहले बांग्लादेशी टीम से जुड़ जाएंगे। स्पिन सलाहकार नियुक्त किए जाने पर जोशी ने खुशी जताई और कहा कि ' ये मेरे लिए काफी अच्छा मौका है और मैं बांग्लादेशी स्पिनरों के साथ काम करने को लेकर उत्सुक हूं। मुझे लगता है कि बांग्लादेशी स्पिनर लगातार अपनी छाप छोड़ रहे हैं'। सुनील जोशी ने आगे कहा कि मैंने शाकिब अल हसन और नासिर होसैन को गेंदबाजी करते हुए देखा है। इसके अलावा मैंने मेंहदी हसन और तईजुल इस्लाम की गेंदबाजी में भी काफी सुधार देखा है। आपको बता दें सुनील जोशी को इस साल की शुरुआत में भारत के खिलाफ एक टेस्ट मैच के लिए बांग्लादेश का स्पिन बॉलिंग कोच नियुक्त किया गया था। हालांकि किन्ही कारणों की वजह से वो टीम से नहीं जुड़ पाए थे लेकिन इस बार बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने यकीन दिलाया है कि वो टीम से जुड़ जाएंगे। बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच शुरु होने में एक हफ्ते से भी कम का समय बचा है, ऐसे में सुनील जोशी ढाका में ज्यादा से ज्यादा समय बांग्लादेशी स्पिनरों के साथ बिताना चाहेंगे। सुनील जोशी का मानना है कि बांग्लादेश की टीम के लिए स्पिनरों की काफी अहम भूमिका है। इंग्लैंड और श्रीलंका के खिलाफ मिली जीत में स्पिनरों ने बड़ा रोल निभाया था। जोशी को भरोसा है कि इस बांग्लादेशी टीम के पास ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम को हराने की क्षमता है। हालांकि उन्होंने ये भी स्पष्ट किया कि वो बांग्लादेशी टीम के साथ सिर्फ इसी सीरीज के लिए जुड़े हैं। जोशी की नियुक्ति से ऑस्ट्रेलिया-बांग्लादेश सीरीज काफी दिलचस्प हो गई है क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्पिन गेंदबाजी कोच श्रीधरन श्रीराम हैं। ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच 27 अगस्त से ढाका में खेला जाएगा जबकि दूसरा मैच 4 सितंबर से चिटगांव में शुरु होगा। सुनील जोशी के बांग्लादेशी स्पिन गेंदबाजी का सलाहकार बनने से निश्चित ही बांग्लादेशी टीम को फायदा होगा।

Edited by Staff Editor