वर्ल्ड कप के लिए युजवेंद्र चहल का नहीं किया चयन, पूर्व खिलाड़ी ने इस दिग्गज को दी जगह

Nitesh
New Zealand v India - 2nd T20
युजवेंद्र चहल काफी खराब फॉर्म में हैं

पूर्व खिलाड़ी सुनील जोशी ने आगामी वनडे वर्ल्ड कप के लिए युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की बजाय कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) का चयन किया है। उन्होंने कहा है कि वो अपनी टीम में कुलदीप यादव का चयन करेंगे। सुनील जोशी के मुताबिक युजवेंद्र चहल अपना ग्रिप खो चुके हैं और इसी वजह से उन्हें अपना फॉर्म वापस हासिल करने के लिए वापस डोमेस्टिक क्रिकेट खेलना होगा।

युजवेंद्र चहल ने इस साल दो वनडे मुकाबले खेले हैं जिसमें वो तीन ही विकेट ले पाए हैं। जबकि चार टी20 मुकाबलों में उनके नाम इस साल चार ही विकेट हैं।

चहल को मैं वर्ल्ड कप टीम में सेलेक्ट नहीं करुंगा - सुनील जोशी

सुनील जोशी के मुताबिक चहल एक ऐसे पीरियड से गुजर रहे हैं जहां पर उनका फॉर्म उतना अच्छा नहीं है। ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,

अपने करियर में कोई भी गेंदबाज इस पीरियड से गुजर सकता है, शायद चहल भी उसी फेज में हैं। चहल अपनी लय नहीं हासिल कर पा रहे हैं और टीम मैनेजमेंट को कहना चाहिए कि जाकर डोमेस्टिक क्रिकेट खेलें। फॉर्म में आने के लिए उन्हें मैच टाइम मिलना काफी जरूरी है। चहल के लिए आदर्श तैयारी वही है। मैं चहल को अपनी वर्ल्ड कप टीम में नहीं सेलेक्ट करुंगा। मेरी टीम में रविंद्र जडेजा होंगे। अगर वो भी लय में नहीं हैं तो आपके पास अक्षर पटेल या वॉशिंगटन सुंदर या फिर रवि बिश्नोई हैं। अगर मुझे एक और लेग स्पिनर का चयन करना हो तो मैं रवि बिश्नोई को सेलेक्ट करुंगा।
कुलदीप यादव एक ऐसे फेज में हैं जहां वो पूरी तरह से लय में हैं। बस उन्हें और निरंतरता की जरूरत है। उन्हें बस ये जानने की जरूरत है कि वो हर एक टीम और वेन्यू को कैसे एप्रोच करेंगे। वर्ल्ड कप भले ही भारत में है लेकिन हर एक ग्राउंड का अपना अलग डायमेंशन है। उन्हें हर एक परिस्थिति के हिसाब से खुद को तैयार करना होगा।

Quick Links