कुलदीप यादव के अंदर मैंने कई सुधार किए थे और अब लोग अचानक उनके बारे में बात कर रहे हैं...पूर्व स्पिनर का बड़ा खुलासा

3rd One Day International: India v South Africa
3rd One Day International: India v South Africa

भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को लेकर पूर्व स्पिनर सुनील जोशी ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि कुलदीप यादव के अंदर कुछ बेसिक कमियां थी जिसे उन्होंने दूर किया और इसी वजह से अब कुलदीप इतनी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं।

कुलदीप यादव की अगर बात करें तो 2021 में उनका फॉर्म उतना अच्छा नहीं था और वो इंडियन टीम से भी बाहर हो गए थे। इसके अलावा आईपीएल में वो केकेआर टीम में भी जगह नहीं बना पा रहे थे और फ्रेंचाइजी ने बाद में उन्हें रिलीज भी कर दिया। आईपीएल 2021 में चोट की वजह से वो केकेआर के लिए एक भी मैच नहीं खेल पाए और उनका चयन टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी नहीं हुआ। हालांकि दिल्ली कैपिटल्स में आने के बाद कुलदीप यादव एक बार फिर अपने पुराने फॉर्म में दिखाई दिए और जबरदस्त गेंदबाजी की और इंडियन टीम में भी वापसी की।

कुलदीप यादव के अंदर मैंने कई चेंज किए - सुनील जोशी

पूर्व स्पिनर सुनील जोशी ने बताया कि क्यों कुलदीप यादव इतनी बेहतरीन गेंदबाजी कर पा रहे हैं। उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत के दौरान कहा,

जब कुलदीप यादव टीम से ड्रॉप हुए तो मैं सेलेक्शन कमेटी का हिस्सा था। तब कुलदीप को बचाने कौन आया था ? कोचिंग स्टाफ में से कोई नहीं आया था। वो मैं था जिसने कुलदीप के डिलीवरी स्ट्राइड को छोटा कराया, उनके फ्रंट आर्म को बेहतर किया और आर्म स्पीड को बेहतर कराया। अचानक लोग कुलदीप यादव के बारे में बात करने लगे हैं। रवि शास्त्री ने पूछा कि तुमने कुलदीप के साथ क्या किया है ? मैंने कहा कि रवि भाई मैंने कुछ भी स्पेशल नहीं किया था। ये सिंपल चीजें हैं जो गेंदबाजी कोच को करनी चाहिए। अगर आप कुलदीप को अब देखें तो उनका फ्रंट आर्म टार्गेट की तरफ रहता है। उनका बॉलिंग आर्म भी टार्गेट की तरफ रहता है और उनका स्ट्राइड भी छोटा है। हवा में अब वो तेज हो गए हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now