निकोलस पूरन, आंद्रे रसेल और सुनील नरेन हुए फ्लॉप, KKR की फ्रेंचाइजी को मिली दूसरी हार 

Neeraj
Photo Credit: Trinbago Knight Riders Instagram Snapshots
Photo Credit: Trinbago Knight Riders Instagram Snapshots

Trinbago Knight Riders vs Antigua and Barbuda Falcons, 20th Match: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 का 20वां मैच ट्रिनबैगो नाइट राइडर्स और एंटीगुआ एंड बारबुडा फाल्कन्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले में किरोन पोलार्ड की अगुवाई वाली टीम को 6 विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए ट्रिनबैगो नाइट राइडर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 134/8 का स्कोर खड़ा किया था। जवाबी पारी में एंटीगुआ ने इस टारगेट को 19 ओवरों में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया था। जस्टिन ग्रीव्स (46*) मैन ऑफ द मैच बने।

किरोन पोलार्ड की पारी गई बेकार

इस मुकाबले में एंटीगुआ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था, जो कि टीम के लिए सही साबित हुआ। पहले खेलते हुए नाइट राइडर्स की शुरुआत काफी खराब रही। 5 के स्कोर पर टीम को पहला झटका लगा। सुनील नरेन सिर्फ 4 रन बनाकर चलते बने। मोहम्मद आमिर ने उनका विकेट चटकाया। इसके बाद टीम को दूसरा झटका 29 के स्कोर पर शक्केरे पैरिस (9) के रूप में लगा। निकोलस पूरन भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे। टिम डेविड ने 25 रन की बढ़िया पारी खेली। पोलार्ड के बल्ले से 37 गेंदों में 47 रन निकले, जिसमें दो चौके और चार छक्के शामिल रहे। उनके अलावा बाकी बल्लेबाज फ्लॉप रहे। पूरे ओवर खेलने के बाद नाइट राइडर्स ने 8 विकेट खोकर 134 रन बनाए। शमर स्प्रिंगर और फेबियन एलेन ने 2-2 विकेट झटके। वहीं, इमाद वसीम ने बढ़िया गेंदबाजी की, उन्होंने तीन ओवर के स्पेल में सिर्फ 12 रन खर्च किए। हालांकि, कोई विकेट उनके खाते में नहीं आया।

बल्लेबाजी में भी इमाद वसीम ने दिखाया दम

जवाबी पारी में एंटीगुआ की शुरुआत भी खराब रहती थी। टीम तीसरे ही गेंद पर बिना कोई रन बनाए, अपना पहला विकेट खो दिया। शानदार फॉर्म में चल रहे ब्रैंडन किंग डक पर आउट हुए। हालांकि, इसके बाद जस्टिन ग्रीव्स ने नाइट राइडर्स के गेंदबाजों की खबर ली, लेकिन 46 रन बनाने के बाद वो रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर चल गए। इसके बाद हसन खान (36) और इमाद वसीम (36*) ने सधी हुई बल्लेबाजी की और टीम को एक आसान जीत हासिल करने में मदद की।

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now