आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद ने कम स्कोर के मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 11 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए। जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 20 ओवर खेलकर 6 विकेट पर 140 रन बनाए और 11 रनों से मैच गंवा दिया। अजिंक्य रहाणे 65 रन बनाकर नाबाद लौटे। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही। शिखर धवन 6 रन बनाकर गौतम का शिकार हुए। इसके बाद एलेक्स हेल्स और कप्तान केन विलियमसन ने पारी आगे बढ़ाते हुए दूसरे विकेट के लिए 89 रन जोड़े। हेल्स 39 गेंदों में 45 रन बनाकर गौतम की गेंद पर आउट हुए। विलियमसन ने अपनी बल्लेबाजी जारी रखते हुए अर्धशतक जमाया और 63 रन बनाकर ईश सोढ़ी का शिकार हुए। उनके आउट होने के बाद टीम ज्यादा नहीं कर पाई और कुल स्कोर 151/7 रहा। राजस्थान के लिए जोफ्रा आर्चर ने 3 और कृष्णप्पा गौतम ने 2 विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत भी खराब रही।राहुल त्रिपाठी 4 रन बनाकर आउट हो गए। संजू सैमसन 40 रन बनाकर आउट हुए। अजिंक्य रहाणे ने टिककर बल्लेबाजी करते स्कोरबोर्ड चलाए रखा और अर्धशतक बनाने के बाद भी खेलते रहे। अन्य बल्लेबाज कुछ ख़ास नहीं कर पाए तथा रनरेट से दबाव बढ़ गया। अंतिम ओवर में राजस्थान को जीतने के लिए 21 रन चाहिए थे जिसे वे नहीं बना पाए और 11 रन से मैच हार गए। रहाणे 65 रन बनाकर नाबाद लौटे। हैदराबाद के लिए सिद्धार्थ कौल ने 2 विकेट चटकाए। संक्षिप्त स्कोर सनराइजर्स हैदराबाद: 151/7 (विलियमसन 63, आर्चर 26/3) राजस्थान रॉयल्स: 140/6 (रहाणे 65*, कौल 23/2)