एक नई लीग का हुआ आगाज, दिग्गज खिलाड़ियों की होगी वापसी; रैना, हरभजन और कैलिस सबसे बड़े नाम

Neeraj
India v South Africa: Group B - 2011 ICC World Cup - Source: Getty
India v South Africa: Group B - 2011 ICC World Cup - Source: Getty

Super60 USA Players Draft: अमेरिका में लगातार क्रिकेट को बढ़ावा देने का काम किया जा रहा है। अब अमेरिकी क्रिकेट के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ गया है क्योंकि यहां एक नया और अनोखा टूर्नामेंट होने जा रहा है। सुपर 60 USA नाम के इस टूर्नामेंट का पहला ड्राफ्ट भी संपन्न हो चुका है। टूर्नामेंट के पहले ही ड्राफ्ट में विश्व क्रिकेट के कई दिग्गज खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। मार्टिन गप्टिल, जैक्स कैलिस, हरभजन सिंह, और सुरेश रैना जैसे दिग्गज खिलाड़ी ड्राफ्ट का हिस्सा रहे और अब टूर्नामेंट में खेलते हुए दिखाई देंगे।

Ad

इस टूर्नामेंट में हरभजन सिंह, सुरेश रैना, मिचेल जॉनसन, शॉन मार्श और जैक्स कैलिस जैसे अनुभवी दिग्गज खिलाड़ी भी मैदान में उतरेंगे। ड्राफ्ट से पहले हर टीम ने आठ खिलाड़ियों को प्री-साइनिंग के जरिए चुना था, जिसके बाद ड्राफ्ट में उन्हें सात से 10 और खिलाड़ी शामिल करने का मौका मिला।

टीमों के नाम और उनमें शामिल चर्चित क्रिकेटर्स

एलए स्ट्राइकर्स ने पहले ही एरोन फिंच, इसुरु उदाना और बेन डंक जैसे खिलाड़ियों को टीम में शामिल कर लिया था और ड्राफ्ट में गुरकीरत मान, नमन ओझा और परविंदर अवाना को जोड़ा। मॉरिसविल फाइटर्स ने ड्राफ्ट में कॉलिन डी ग्रैंडहोम, शेल्डन कॉटरेल और फैज फजल जैसे खिलाड़ियों को चुना, जबकि उनकी प्री-साइनिंग में हरभजन सिंह, शॉन मार्श और मुनाफ पटेल पहले से मौजूद थे।

रेबेल वॉरियर्स ने ड्राफ्ट में आक्रामक ओपनर मार्टिन गप्टिल और लेंडल सिमंस को टीम में लेकर सबका ध्यान खींचा। उनकी टीम में पहले से मिचेल जॉनसन और सौरभ तिवारी जैसे दमदार खिलाड़ी हैं। शिकागो प्लेयर्स के पास सुरेश रैना और जैक्स कैलिस जैसे दिग्गज मौजूद थे, और उन्होंने गेंदबाजी को मजबूत करने के लिए वेन पार्नेल, वरुण ऐरन और देवेंद्र बिशु को जोड़ा। डेट्रायट फाल्कन्स ने ऑलराउंडर्स पर भरोसा जताते हुए शाकिब अल हसन, मोसद्देक हुसैन और आरिफुल हक जैसे खिलाड़ियों को चुना।

वॉशिंगटन टाइगर्स की टीम पहले से ही पार्थिव पटेल, क्रिस लिन और रवि बोपारा जैसे बल्लेबाजों से सजी थी, जिसमें उन्होंने ड्राफ्ट के दौरान डैन क्रिश्चियन और शाहबाज नदीम को जोड़ा। यह टूर्नामेंट न केवल अमेरिका में क्रिकेट को बढ़ावा देगा, बल्कि दर्शकों को दिग्गजों और नए सितारों का रोमांचक संगम देखने को भी मिलेगा।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications