IPL 2018: सुपरनोवाज की टीम ने ट्रेलब्लेजर्स को 3 विकेट से हराया

वीमेंस टी20 चैलेंज में ट्रेलब्लेजर्स की टीम को सुपरनोवाज ने 3 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ट्रेलब्लेजर्स ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 129 रन बनाए। उनके लिए सुजी बेट्स ने 32 रनों की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करते हुए सुपरनोवाज की टीम ने अंतिम गेंद पर 7 विकेट खोकर 130 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। सुपरनोवाज की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने गेंदबाजी करने का फैसला लिया। उनका यह फैसला सही भी साबित हुआ। एलिस हिली महज 7 रन बनाकर आउट हो गई। इसके बाद ट्रेलब्लेजर्स की कप्तान स्मृति मन्धाना भी 14 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गईं। सुजी बेट्स (32) और दीप्ति शर्मा (21) ने पारी सम्भाली और स्कोर को आगे बढ़ाया। इन दोनों के आउट होने के बाद जेमिमाह रोड्रिग्स ने 23 गेंदों पर 25 रनों की पारी खेली और टीम ने 20 ओवर खेलकर 6 विकेट पर 129 रन बनाए। सुपरनोवाज के लिए मेगन शुट और एलिस पेरी ने 2-2 विकेट चटकाए। उनके अलावा राजेश्वरी गायकवाड़ और अनुजा पाटिल ने भी 1-1 सफलता हासिल की। लक्ष्य का पीछा करते हुए सुपरनोवाज की शुरुआत अच्छी रही। मिताली राज (22) और डेनियल वायट (24) ने पहले विकेट के लिए 47 रन जोड़े। इसके बाद मेग लैनिंग (16) और हरमनप्रीत कौर (21) ने पारी आगे बढ़ाते हुए टीम को मंजिल के करीब पहुंचाया। सोफी डिवाइन ने 20 गेंदों पर 19 रनों की पारी खेली। अंतिम ओवर में सुपरनोवाज को जीतने के लिए 4 रन की जरुरत थी और अंतिम गेंद पर पूजा वस्त्राकर ने एक रन लेकर टीम को 3 विकेट से जीत दिलाई। ट्रेलब्लेजर्स की तरफ से सुजी बेट्स और पूनम यादव ने 2-2- विकेट चटकाए। उनके अलावा झूलन गोस्वामी और एकता बिष्ट ने भी 1-1 विकेट लिया। सुजी बेट्स को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। संक्षिप्त स्कोर ट्रेलब्लेजर्स: 129/6 (सुजी बेट्स 32, मेगन शुट 18/2) सुपरनोवाज: 130/7 (वायट 24, सुजी बेट्स 16/2)