पहले अभ्यास मैच में मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में फैंस के लिए एंट्री हुई बिलकुल फ्री

आज मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में इंडिया ए और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले पहले अभ्यास मैच के लिए स्टेडियम में फैंस की एंट्री को बिलकुल फ्री कर दिया गया है। इसका कारण एमएस धोनी का यह आखिरी मैच बताया जा रहा है जहां वह किसी मैच में आखिरी बार कप्तानी करते हुए नज़र आएंगे। इस बात की पुष्टि cricinfo ने बीसीसीआई के हवाले से की है। एक भारतीय क्रिकेट क्लब ने cricinfo के हवाले से कहा "अभ्यास मैच के दौरान स्टेडियम में सुरक्षा व्यवस्था के लिए लगभग 40 पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे, जहां पुलिसकर्मियों की संख्या इतनी होगी वहीँ मैदान में मैच देखने वाले लोगो की संख्या भी 200-300 के करीब रहेगी" इसके बाद उन्होंने कहा "लेकिन जब धोनी कप्तानी के तौर अपना आखिरी मैच खेल रहे होंगे तब इस मैच में काफी सारे धोनी समर्थकों का होना लाज़मी है, मेरे हिसाब से स्टेडियम में बहुत बड़ी रौनक होने वाली है, स्टेडियम समर्थकों से भरने वाला है, इस हिसाब से थोड़े और पुलिसकर्मियों को यहां तैनात कर दिया गया है, इस वक़्त यहां 300 के करीब पुलिसकर्मी मौजूद हैं" आपको बता दें कि धोनी ने हाल ही में भारतीय टीम की सीमित ओवरों की कप्तानी से इस्तीफा दिया था। मगर आज पहले अभ्यास मैच में भारत 'ए' की कमान वही संभाल रहे है। दर्शक आखिरी बार अपने चहेते कप्तान को कप्तानी करते हुए देखने के लिए मैदान पर जरुर आएंगे। और अब तो मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में क्रिकेट फैंस की भी एंट्री फ्री हो चुकी है। साथ ही स्टार स्पोर्ट्स का लाइव मैच प्रसारित करने का फैसला सीसीआई के लिए बेहतर साबित होगा, जिन्होंने इसे बड़ा उत्सव बनाने की पूरी कोशिश की है। अभ्यास मैच युवा खिलाड़ियों के लिए भी आदर्श मंच साबित होगा क्योंकि इसके माध्यम से वह सीनियर टीम में अपनी दावेदारी पेश कर सकेंगे। भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वन-डे तथा टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज खेलनी है। पहला मैच 15 जनवरी को पुणे में खेला जाएगा।