T20 Blast 2021 (इंग्लैंड) में आज सिर्फ एक ही मुकाबला खेले जाने वाला है। साउथ ग्रुप में Surrey (SUR) का मुकाबला Glamorgan (GLA) के खिलाफ होने वाला है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला द ओवल, लंदन में खेले जाने वाला है।
Surrey का प्रदर्शन T20 Blast में काफी ज्यादा शानदार रहा है और उन्होंने अभी तक अपने दोनों मुकाबले जीते हैं। दूसरी तरफ Glamorgan ने 2 में से एक मैच जीता और एक में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। उनके लिए अच्छी बात है कि वो अपना पिछला मैच जीतकर आ रहे हैं।
T20 Blast (SUR vs GLA) के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
Surrey
जेसन रॉय, विल जैक्स, लौरी इवांस, जेमी स्मिथ, सैम करन, जॉर्डन क्लार्क, जेमी ओवरटन, टॉम करन, गैरेथ बैटी, मैट डन और डेनियल मोरिआर्टी।
Glamorgan
क्रिस कुक, निकोलस सेलमन, डेविड लॉयड, मार्नस लैबुशेन, कॉलिन इंग्रम, किरन कार्लसन, डेनियन डाउथवेट, रुआईध्री स्मिथ, एंड्रू सॉल्टर, टिम वैन डेर गुगटेन और प्रेम सिसोदिया।
मैच डिटेल
मैच - Surrey vs Glamorgan, साउथ ग्रुप
तारीख - 14 जून 2021, 11 PM IST
स्थान - द ओवल, लंदन
पिच रिपोर्ट
द ओवल की विकेट में बल्लेबाजों और गेंदबाज दोनों के लिए ही कुछ न कुछ रहता है। स्पिनर्स को यहां टर्न मिलने की संभावना है और पहली पारी में औसतन स्कोर 160 रन है। पिच को देखते हुए दोनों टीमों की नजर पहले बल्लेबाजी करने पर होगी।
T20 Blast Dream11 Fantasy Suggestions (SUR vs GLA)
Fantasy Suggestion #1: क्रिस कुक, मार्नस लैबुशेन, विल जैक्स, जेसन रॉय, लौरी इवांस, सैम करन, गैरेथ बैटी, डेनियल डाउथवेट, टॉम करन, रुआईध्री स्मिथ, टिम वैन डेर गुगटेन।
कप्तान - सैम करन, उपकप्तान - मार्नस लैबुशेन
Fantasy Suggestion #2: क्रिस कुक, मार्नस लैबुशेन, जेसन रॉय, लौरी इवांस, सैम करन, गैरेथ बैटी, डेनियल डाउथवेट, एंड्रू सॉल्टर, टॉम करन, रुआईध्री स्मिथ, टिम वैन डेर गुगटेन।
कप्तान - जेसन रॉय, उपकप्तान - टॉम करन