English T20 Blast में 8 जून को साउथ ग्रुप में सरे और ससेक्स (SUR vs SUS) का मुकाबला होने वाला है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला द ओवल, लंदन में खेला जाने वाला है।
Surrey ने अभी तक English T20 Blast में 5 में से चार मुकाबले जीते हैं, तो एक मैच बेनतीजा रहा है। दूसरी तरफ Sussex ने 6 में से 3 मैच जीते हैं और तीन मुकाबलों में उन्हें शिकस्त मिली है।
SUR vs SUS के बीच English T20 Blast मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI
Surrey
जेसन रॉय, विल जैक्स, सैम करन, लौरी इवांस, जेमी ओवरटन, सुनील नारेन, जॉर्डन क्लार्क, क्रिस जॉर्डन, जेमी स्मिथ, डेनियल मोरिआर्टी और रेसी टॉप्ली।
Sussex
ल्यूक राइट, टिम साइफर्ट, एलिस्टेयर ओर, फिन हुडसन, रवि बोपारा, डेलरे रॉलिंस, हैरिसन वॉर्ड, ओबेद मैकॉय, आर्ची लेन्हम, स्टीव फिन और हेनरी क्रोकोम्बे।
मैच डिटेल
मैच - Sussex vs Surrey, साउथ ग्रुप
तारीख - 8 जून 2022, 11 PM IST
स्थान - द ओवल, लंदन
पिच रिपोर्ट
द ओवल, लंदन में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों को ज्यादा सफलता मिली है और यहां औसतन स्कोर भी काफी ज्यादा अच्छा है। इसी वजह से दोनों टीमों की नजर पहले बल्लेबाजी करते हुए विशाल स्कोर खड़ा करने पर होगी।
SUR vs SUS के बीच English T20 Blast मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: टिम साइफर्ट, ल्यूक राइट, जेसन रॉय, डेलरे रॉलिंस, सैम करन, रवि बोपारा, सुनील नारेन, विल जैक्स, रीसे टॉप्ले, स्टीव फिन और ओबेद मैकॉय।
कप्तान - टिम साइफर्ट, उपकप्तान - सैम करन
Fantasy Suggestion #2: टिम साइफर्ट, ल्यूक राइट, जेसन रॉय, डेलरे रॉलिंस, सैम करन, रवि बोपारा, सुनील नारेन, लौरी इवांस, रीसे टॉप्ले, स्टीव फिन और क्रिस जॉर्डन।
कप्तान - सैम करन, उपकप्तान - रवि बोपारा