रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में जिस तरह से बल्लेबाजी की थी उसको लेकर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। सूर्यकुमार यादव ने कहा है कि रोहित शर्मा जब अपनी लय में होते हैं तो वो उसका पूरा फायदा उठाने की कोशिश करते हैं।
रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 में जबरदस्त बल्लेबाजी की थी। उन्होंने पावरप्ले का पूरा फायदा उठाया था और धुआंधार पारी खेली थी। इसकी वजह से बाकी बल्लेबाजों के ऊपर से दबाव काफी कम हो गया था और उसका उन्होंने पूरा फायदा उठाया था।
रोहित शर्मा कई सालों से ऐसी ही बल्लेबाजी कर रहे हैं - सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार यादव के मुताबिक रोहित शर्मा इसी तरह से बल्लेबाजी करते हैं। वो कोई अलग चीज नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा,
उनकी बल्लेबाजी के बारे में क्या कहें ? पूरी दुनिया उनकी बैटिंग देख रही है। वो एक क्लास बल्लेबाज हैं और कई सालों से भारत के लिए खेल रहे हैं। वो अपनी बल्लेबाजी में कुछ अलग नहीं कर रहे हैं। जब वो पावरप्ले में बल्लेबाजी करते हैं और अच्छे टच में होते तो फिर उसका पूरा फायदा उठाने की कोशिश करते हैं। वो आगे बढ़कर टीम का नेतृत्व कर रहे हैं।
आपको बता दें कि भारत ने कोलकाता के इडेन गार्डेन मैदान में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज को छह विकेटों से हरा दिया। पहले खेलते हुए वेस्टइंडीज ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाया। जवाब में भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को 18.5 ओवर में ही 4 विकेट खोकर आसानी के साथ हासिल कर लिया। कप्तान रोहित शर्मा ने 19 गेंद पर 40 रनों की पारी खेली, वहीं सूर्यकुमार यादव ने 18 गेंद पर नाबाद 34 रन बनाए। इसके अलावा वेंकटेश अय्यर भी 13 गेंद पर 24 रन बनाकर नाबाद रहे। इस जबरदस्त जीत के बाद भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।