चेपॉक में भी अच्छा करेंगे ऋतुराज गायकवाड़, पूर्व खिलाड़ी ने युवा बल्लेबाज को लेकर दी अहम प्रतिक्रिया 

ऋतुराज गायकवाड़ ने चेपॉक में एक भी मैच नहीं खेला है
ऋतुराज गायकवाड़ ने चेपॉक में एक भी मैच नहीं खेला है

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए सालों तक कई बेहतरीन पारियां खेलने और मिस्टर आईपीएल कहे जाने वाले सुरेश रैना (Suresh Raina) ने चेन्नई के युवा ओपनर बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की तारीफ़ की है और भरोसा जताया है कि वह चेपॉक में भी अच्छा करेंगे।

दाएं हाथ के ऋतुराज गायकवाड़ ने 2020 में आईपीएल करियर की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स के साथ की थी। उन्होंने शुरूआती मैचों में कुछ खास नहीं किया था लेकिन इसके बाद जबरदस्त बल्लेबाजी कर टीम के अहम खिलाड़ी बन गए हैं। अपने करियर में ऋतुराज अब तक 36 मुकाबलों में 37.72 के औसत से 1207 रन बना चुके हैं। उनके नाम एक शतक और 10 अर्धशतक भी दर्ज हैं।

जियोसिनेमा क्रिकस्ट्रीम के एक इवेंट से हटकर स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ खास बातचीत के दौरान सुरेश रैना ने कहा,

ऋतुराज चेपॉक में अपना पहला मैच खेलेंगे। वह एक शानदार खिलाड़ी हैं और वहां भी पक्का अच्छा करेंगे। एम धोनी भी वापस चेन्नई जाकर वहां के सभी येलो फैन्स से मिलने के लिए बेताब होंगे। यह काफी मजेदार होगा और मुझे उम्मीद है कि वहां हम जीत के साथ शुरुआत करेंगे।

सीएसके के लिए रविंद्र जडेजा होंगे अहम - सुरेश रैना

सुरेश रैना को लगता है कि रविंद्र जडेजा आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी और उनकी टीम के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं। रैना ने जडेजा के बेहतरीन फॉर्म की तारीफ करते हुए कहा कि, चोट से वापस आने के बाद जडेजा का खेल एक अलग लेवल का दिख रहा है।

रविंद्र जडेजा अपने घुटने की चोट की वजह से लगभग 6 महीने क्रिकेट नहीं खेल पाए थे। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में जडेजा की वापसी हुई और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले दोनों प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड अपने नाम किया। रैना ने कहा,

सर जडेजा ने बल्ले और गेंद दोनों के साथ सच में शानदार प्रदर्शन किया है और वह धोनी के लिए बहुत बड़े खिलाड़ी साबित होंगे। उन्होंने चोट से उबरने के लिए काफी मेहनत की है और इसलिए वह शारीरिक तौर पर बहुत फिट और मजबूत नजर आ रहे हैं। जब वह वहां (चेपॉक) जाएंगे तो फैंस धोनी के अलावा उनके लिए भी शोर मचाएंगे।

Quick Links

App download animated image Get the free App now