क्रिकेट रिकॉर्ड: सुरेश रैना ने रचा इतिहास, टी20 में 8000 रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने

Enter caption

सुरेश रैना टी20 क्रिकेट में 8000 रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने यह कारनामा मौजूदा समय में चल रही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पुडुचेरी के खिलाफ मैच के दौरान किया। रैना सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश के लिए खेल रहे हैं।

रैना के 300 मैच के बाद टी20 क्रिकेट में 8001 रन हैं और कुल मिलाकर टी20 में 8000 रन बनाने वाले वो क्रिस गेल, ब्रेंडन मैकलम, किरोन पोलार्ड, शोएब मलिक और डेविड वॉर्नर के बाद छठे खिलाड़ी बने हैं। इसके अलावा पूर्व भारतीय खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी के बाद 300 टी20 मैच खेलने वाले रैना दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने हैं, उनके बाद रोहित शर्मा का नाम आता है, जिन्होंने 299 मुकाबले खेले हैं।

सुरेश रैना के बाद भारत के लिए टी20 में सबसे ज्यादा रन भारतीय कप्तान विराट कोहली (7833) और रोहित शर्मा (7795) ने बनाए हैं। यह दोनों बल्लेबाज जल्द ही 8000 रन का आंकड़ा पार कर सकते हैं।

रैना भारत के सबसे शानदार टी20 खिलाड़ी में से एक हैं। उन्होंने 176 आईपीएल, तो 78 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं। रैना के घरेलू क्रिकेट में रन को हटा दिया जाए, तो उनके नाम 6500 से ज्यादा रन हैं। रैना आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनके नाम 4985 रन हैं। भारतीय टीम से बाहर चल रहे रैना इस समय सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेल रहे हैं, जहां उन्होंने सिर्फ एक शानदार अर्धशतकीय पारी खेली है। इसके अलावा उन्हें काफी हद तक संघर्ष करते ही देखा गया है।

घरेलू टी20 टूर्नामेंट के बचे हुए मुकाबलों में अच्छा और उसके बाद आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के दम पर सुरेश रैना की कोशिश रहेगी कि वो चेन्नई सुपर किंग्स को एक बार फिर टाइटल रिटेन करने में अहम भूमिका निभाए।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by मयंक मेहता