'सूर्यकुमार यादव को टेस्‍ट में जरूर मिलना चाहिए मौका', पूर्व दिग्‍गज भारतीय क्रिकेटर ने की मांग

New Zealand v India - 2nd ODI
सूर्यकुमार यादव ने 2022 में बल्‍ले से शानदार प्रदर्शन किया

भारतीय टीम (India Cricket team) के पूर्व दिग्‍गज क्रिकेटर सुरेश रैना (Suryakumar Yadav) का मानना है कि सूर्यकुमार यादव को टेस्‍ट क्रिकेट में शामिल करने की जरुरत है क्‍योंकि उन्‍होंने सफेद गेंद क्रिकेट में काफी सफलता हासिल की। रैना ने साथ ही कहा कि सूर्या के बिना सभी तीनों प्रारूप का अस्तित्‍व भी नहीं होगा।

सूर्यकुमार यादव का बल्‍ले के साथ शानदार साल रहा, जहां उन्‍होंने खूब रिकॉर्ड्स तोड़े और टी20 इंटरनेशनल प्रारूप में कीर्तिमान स्‍थापित किए। सूर्यकुमार यादव एक कैलेंडर ईयर में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 1,000 या ज्‍यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्‍लेबाज बने। उन्‍होंने साल का अंत सबसे ज्‍यादा 1164 रन बनाने वाले बल्‍लेबाज के रूप में किया। उनकी स्‍ट्राइक रेट 187.43 की रही।

सुरेश रैना ने वायकॉम18 स्‍पोर्ट्स पर आकाश चोपड़ा के साथ बातचीत करते हुए कहा, 'निश्चित ही सूर्या जैसे खेल रहे हैं, उन्‍हें तीनों प्रारूपों में जगह मिलनी चाहिए। मेरे ख्‍याल से उन्‍हें सभी प्रारूपों में खिलाना चाहिए और उनके बिना तीनों प्रारूपों का अस्तित्‍व नहीं होता। जिस तरह वो प्रदर्शन कर रहे हैं, उन्‍होंने जो इरादा दिखाया, जिस तरह उन्‍होंने अलग-अलग शॉट्स खेले, वो निडर होकर खेलते हैं और जानते हैं कि मैदान के भाग का उपयोग कैसे करना है।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'सूर्या मुंबई का खिलाड़ी है और वो जानते हैं कि लाल गेंद क्रिकेट कैसे खेलनी है। मेरे ख्‍याल से उसके पास टेस्‍ट क्रिकेट खेलने का सही मौका है क्‍योंकि वो सफेद गेंद क्रिकेट में खुद को साबित कर चुका है। सूर्या टेस्‍ट में कई शतक और फिर दोहरे शतक जमाएगा।'

भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने रैना से सहमति जताते हुए कहा, 'निश्चित ही सूर्या को टेस्‍ट टीम में होना चाहिए। जिस तरह उन्‍होंने खेला और प्रदर्शन किया, मेरे ख्‍याल से उन्‍हें तीनों प्रारूपों में खेलना चाहिए। मैं जानता हूं कि ये सवाल क्‍यों आया। इस समय सरफराज खान जिस तरह प्रदर्शन कर रहे हैं। मैं समझता हूं कि आस लगी हुई है और मेरे ख्‍याल से उसका टाइम आएगा। मगर सूर्या टेस्‍ट टीम में 100 प्रतिशत जगह पाने के हकदार हैं।'

आपको बता दें कि सूर्यकुमार यादव को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले महीने शुरू होने जा रही टेस्ट सीरीज के पहले दो मुकाबलों के लिए भारतीय स्क्वाड में जगह दी गई है।

Quick Links