एम एस धोनी ने मेरी परमिशन लेकर उथप्पा को टीम में शामिल किया था, सुरेश रैना का चौंकाने वाला खुलासा

Nitesh
सुरेश रैना और एम एस धोनी एकसाथ आईपीएल के दौरान
सुरेश रैना और एम एस धोनी एकसाथ आईपीएल के दौरान

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि आईपीएल 2021 के दौरान जब रॉबिन उथप्पा को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की बारी आई थी तो एम एस धोनी ने इस बारे में उनसे सलाह ली थी। रैना ने बताया कि उनके कहने पर ही उन्हें ड्रॉप करके उथप्पा को टीम में शामिल किया गया था।

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एम एस धोनी को आईपीएल 2021 के आखिर में जाकर मुश्किल फैसला करना पड़ा था। उन्हें रॉबिन उथप्पा को टीम में लाने के लिए अपने स्टार प्लेयर सुरेश रैना को प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप करना पड़ा था। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में उथप्पा को मौका दिया गया था। उन्हें राजस्थान रॉयल्स टीम से ट्रेड के जरिए हासिल किया गया था। एम एस धोनी ने टॉस के समय बताया कि रैना चोटिल हैं लेकिन इसके बाद उस सीजन के बचे हुए मुकाबलों में रैना नहीं खेले थे।

मैंने ही रॉबिन उथप्पा को खिलाने की सलाह दी थी - सुरेश रैना

रॉबिन उथप्पा के साथ जियो सिनेमा पर बातचीत के दौरान सुरेश रैना ने बताया कि ये फैसला एक रणनीति के तहत किया गया था। उन्होंने कहा "जब एम एस धोनी ने मुझसे बात की तो मैंने उन्हें सलाह दी कि आपको रॉबिन उथप्पा को ट्राई करना चाहिए। उन्होंने तुम्हे खिलाने के लिए मेरी परमिशन ली और मैंने उनसे कहा कि ये खिलाड़ी आपको फाइनल जिता सकता है, विश्वास रखिए।"

रैना ने बताया "एम एस धोनी ने मुझसे कहा कि हम लोग 2008 से ही खेल रहे हैं लेकिन मैं ये सीजन जीतना चाहता हूं। अब तुम बताओ कि मैं क्या करूं ? मैंने कहा कि रॉबिन उथप्पा को खिलाओ और फाइनल तक उन्हें ड्रॉप ना करना। अगर आप जीतेंगे तो सीएसके जीतेगी। चाहे में खेलूं या वो खेलें, रॉबिन और रैना बराबर ही हैं।"

Quick Links

Edited by Nitesh
App download animated image Get the free App now