सुरेश रैना के जन्मदिन पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़, ट्विटर पर कुछ इस तरह से अलग-अलग अंदाज में लोगों ने दी बधाई

Australia v India: Semi Final - 2015 ICC Cricket World Cup
सुरेश रैना आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) का आज जन्मदिन है। सुरेश रैना आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं। रैना भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने थे। जबरदस्त फील्डिंग के लिए मशहूर रैना ने भारत के लिए 18 टेस्ट, 226 वनडे और 78 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले। इस बीच उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 7000 से ज्यादा रन बनाए।

सुरेश रैना मध्यक्रम के जबरदस्त बल्लेबाज थे। उन्होंने मध्यक्रम में आकर भारत के लिए कई बेहतरीन पारियां खेली। रैना ने कई मैचों में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर भारतीय टीम को जीत दिलाई है। सुरेश रैना ने अपने करियर में 226 वनडे मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने 5615 रन बनाए हैं। इस दौरान रैना ने 5 शतक और 36 अर्धशतक लगाए। उन्होंने साल 2020 में अपने इंटरनेशनल करियर को अलविदा कहने का फैसला किया। रैना ने 2018 में इंग्लैंड के दौरे पर अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था।

सुरेश रैना के जन्मदिन पर क्रिकेट जगत की प्रतिक्रियाएं

सुरेश रैना के जन्मदिन के मौके पर ट्विटर पर क्रिकेट जगत की जबरदस्त प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिली है। आइए जानते हैं किसने क्या कहा ?

जिंदगी की पिच पर बुलंदी के सिक्स जड़ते रहना। हैप्पी बर्थडे शानदार सुरेश रैना।
मिडिल ऑर्डर के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक सुरेश रैना को जन्मदिन की बधाई। उन्होंने आईपीएल पर राज किया और 2011 के वर्ल्ड कप नॉकआउट्स में दो अहम पारियां खेली थीं।
सुरेश रैना भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन मध्यक्रम के बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। टी20 इंटरनेशनल में शतक लगाने वाले वो पहले भारतीय बल्लेबाज थे। उन्होंने 2011 और 2015 के वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में अहम पारियां खेली थीं। वो आईपीएल और सीएसके के एक जायंट थे। हैप्पी बर्थडे चिन्ना थाला।

सफेद गेंद की क्रिकेट के बेहतरीन प्लेयर्स में से एक रैना को जन्मदिन की बधाई। वो क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications