भारतीय टीम से बाहर चल रहे दिग्गज खिलाड़ी सुरेश रैना का आज 33वां जन्मदिन हैं। रैना भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने थे। जबरदस्त फील्डिंग के लिए मशहूर रैना ने भारत के लिए 18 टेस्ट, 226 वनडे और 78 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। इस बीच उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 7000 से ज्यादा रन बनाए हैं।
सुरेश रैना के जन्मदिन के मौके पर ट्विटर पर क्रिकेट जगत की जबरदस्त प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिली है। आइए जानते हैं किसने क्या कहा:
(जन्मदिन की शुभकामनाएं सुरेश रैना। फील्ड के अंदर और बाहर की यादों के लिए शुक्रिया।)
(सुरेश रैना, जन्मदिन की बधाई। आप ऐसे ही मेहनत करते हुए सभी को एंटरटेन करते रहे।)
(हैप्पी बर्थडे सुरेश रैना, आपका जन्मदिन शानदार रहे। आप आईपीएल में पूरी तरह से फिट होकर सीएसके लिए अच्छा करें।)
(यूपी से लेकर भारतीय टीम तक हमेशा ही आपके साथ खेलने में मजा आया। जन्मदिन मुबारक सुरेश रैना)
(हैप्पी बर्थडे रैना, आपका साल बेहतरीन रहे)
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं