सुरेश रैना ने बताया सचिन तेंदुलकर की पारी देखने के लिए स्कूल किया था बंक 

सुरेश रैना ने कहा सचिन तेंदुलकर की पारी देखने के लिए स्कूल किया था बंक
सुरेश रैना ने कहा सचिन तेंदुलकर की पारी देखने के लिए स्कूल किया था बंक

सुरेश रैना ने सचिन तेंदुलकर को लेकर अहम खुलासा करते हुए अपने बचपन के दिनों को याद किया है। सुरेश रैना ने बताया है कि सचिन तेंदुलकर की शारजाह वाली पारी देखने के लिए उन्होंने अपना स्कूल बंक किया था। हालांकि भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने भी इसको लेकर अपनी राय रखी है।

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में सुरेश रैना ने कहा,

"सचिन पाजी उस एरा में ओपनिंग करते थे और इसलिए शारजाह में चल रहे टूर्नामेंट के लिए हमें स्कूल के दो पीरियड को बंक करना पड़ता था। हम उस समय टाइम सचिन या राहुल द्रविड़ की बल्लेबाजी देखा करते थे। सचिन तेंदुलकर आउट हो जाते थे, तो हम घर चले जाते थे।"

सुरेश रैना के सचिन तेंदुलकर की पारी को लेकर खुलासा किया, हरभजन सिंह ने किया ट्रोल

सुरेश रैना ने जो दावा किया था, इसे लेकर हरभजन सिंह ने रैना को ही ट्रोल कर दिया। हरभजन सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा,

"स्कूल बंक कैसे? वो मैच भारतीय समयअनुसार शाम 4 बजे शुरू हुआ था, मैं इस सीरीज का हिस्सा था।"

हरभजन सिंह ने निश्चित ही दिलचस्प सवाल उठाया है और कहा है कि जब मैच शाम को शुरू हुआ, तो सुरेश रैना ने स्कूल कैसे बंक किया। सचिन तेंदुलकर ने जब यह ऐतिहासिक पारी खेली थी, तो सुरेश रैना 12वीं क्लास में थे।

यह भी पढ़ें: युवराज सिंह को हरभजन सिंह और जहीर खान ने किया ट्रोल

सचिन तेंदुलकर ने शेन वॉर्न, डेमियन फ्लेमिंग और माइकल केसप्रोविक्ज जैसे गेंदबाजों के खिलाफ 131 गेंदों में 143 रनों की धुआंधार पारी खेली थी। 22 अप्रैल को कोका कोला कप के छठे मुकाबले में सचिन तेंदुलकर द्वारा खेली गई इस पारी को डेजर्ट स्टॉर्म के नाम से जाना जाता है।

सुरेश रैना ने भारत के लिए 300 से ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। इसमें उन्होंने 7 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। इस बीच सुरेश रैना ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 7 शतक भी लगाए हैं। 2018 के बाद से सुरेश रैना भारत के लिए दोबारा नहीं खेले हैं। हालांकि देखना होगा कि हरभजन सिंह द्वारा किए गए कमेंट का सुरेश रैना क्या जवाब देते हैं।

यह भी पढ़ें: सुरेश रैना ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने को लेकर दी प्रतिक्रिया

Quick Links