भारतीय टीम से बाहर चल रहे बल्लेबाज सुरेश रैना ने फिटनेस के लिए यो-यो टेस्ट पास कर लिया है। बेंगलुरु के राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में उन्होंने ये टेस्ट पास किया। उन्होंने राष्ट्रीय टीम में चयन के लिए तय पैमाना 16.1 के आंकड़े को हासिल कर ये टेस्ट पास किया। रैना लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं और अब ये टेस्ट पास करने के बाद से निश्चित रूप से ही उनका आत्मविश्वास काफी बढ़ गया होगा। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर फोटोज डालकर ये जानकारी साझा भी की।
गौरतलब है चयनकर्ताओं ने भारतीय टीम में चयन के लिए यो-यो टेस्ट पास करना अनिवार्य बना दिया है। ये टेस्ट पास करने के लिए खिलाड़ियों को न्यूनतम 16.1 का स्कोर हासिल करना होता है। दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह ने भी हाल ही में इस टेस्ट को पास किया था और उन्होंने 16.3 का स्कोर हासिल किया था। हालांकि इससे पहले वो इस टेस्ट में कई बार फेल हो चुके थे, वहीं रैना भी काफी समय से इसको पास करने का प्रयास कर रहे थे। युवा ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर ने हाल ही में इस टेस्ट को पास किया था जिसके बाद उन्हें भारतीय टीम में शामिल किया गया। इसे भी पढ़ें: भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर अभ्यास मैच खेलना जरुरी था: अजित वाडेकर रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में सुरेश रैना ने उत्तर प्रदेश के लिए 5 मैच खेले लेकिन इसमें उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और यूपी की टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई। रैना ने भारतीय टीम के लिए अपना आखिरी टी20 मैच फरवरी 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था, जबकि आखिरी एकदिवसीय मैच अक्टूबर 2015 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। यो-यो टेस्ट पास करने के बाद दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम में शामिल होने की उनकी उम्मीदें जरुर बढ़ी होंगीं।