कोई भी आए देख लेंगे...वर्ल्ड कप 2023 को लेकर पूर्व दिग्गज सुरेश रैना ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

cricket cover image

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) ने वर्ल्ड कप 2023 को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम काफी अच्छी दिख रही है। सुरेश रैना ने टीम इंडिया के लिए दो खिलाड़ियों तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और स्पिनर कुलदीप यादव को काफी अहम बताया है। रैना के मुताबिक जो भी आए टीम इंडिया उसे देख लेगी।

Ad

वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में कई दिग्गज खिलाड़ी चुने गए हैं। रोहित शर्मा की अगुवाई में 15 सदस्यीय टीम चुनी गई है जिसमें विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी शामिल है। हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर टीम के फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर हैं। वहीं रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल के रूप में दो स्पिन ऑलराउंडरों को भी सेलेक्ट किया गया है। इसके अलावा स्पिनर्स में कुलदीप यादव भी शामिल हैं। तेज गेंदबाजों की अगर बात करें तो जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी टीम के तीन प्रमुख तेज गेंदबाज हैं। शार्दुल ठाकुर चौथे तेज गेंदबाज के तौर पर टीम में हैं।

टॉप-3 बल्लेबाजों को रन बनाने होंगे - सुरेश रैना

सुरेश रैना ने भारतीय टीम को काफी अच्छा बताया है। उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया स्पोर्ट्स समिट में बातचीत के दौरान कहा,

कोई भी आए देख लेंगे। मुझे लगता है कि जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के ट्रंप कार्ड होंगे। विराट कोहली और शुभमन गिल अगर वो तीनों परफॉर्म करेंगे तो फिर हमारे पास काफी बेहतरीन मिडिल ऑर्डर है। हमारे पास हार्दिक पांड्या और इशान किशन हैं। इसके बाद रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर जैसे बल्लेबाज हैं। टॉप-3 बल्लेबाजों को रन बनाने होंगे खासकर विराट कोहली को क्योंकि वो काफी जबरदस्त बल्लेबाजी कर रहे हैं। अगर वो 35-40 ओवर तक टिके रहते हैं तो फिर शायद हमारे पास सबसे अच्छा चांस रहेगा।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications