गुजरात लायन्स के कप्तान सुरेश रैना इस सीज़न में वैसे तो काफी अच्छे फॉर्म में नहीं थे। पर आखिरी के कुछ मैचों में बढ़िया बल्लेबाज़ी कर उन्होंने अपनी लय वापस ज़रूर पा ली है। हालांकि सीज़न के शुरुआत से अच्छा खेल दिखा रही गुजरात कि टीम फ़ाइनल में जगह नहीं बना पाई पर कुछ खिलाड़ियों के वापस फॉर्म में आने का संकेत ज़रूर दे दिया। जिनमें से एक कप्तान सुरेश रैना भी हैं। जब ज़िम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय एकदिवसीय टीम का ऐलान हुआ तब उसमें एक नाम ऐसा छूट गया जिसके होने की आशा हम सब कर रहे थे। वो नाम था सुरेश रैना का। रैना के खराब प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें ज़िम्बाब्वे दौरे से बाहर कर दिया गया। बहरहाल 29 वर्षीय ये खिलाड़ी इस दुविधा में है कि इसे ज़िम्बाब्वे दौरे के लिए टीम से बाहर किया गया है या फिर आराम दिया गया है। पर बैंगलोर मिरर से बात करते वक़्त रैना आत्मविश्वास से भरे हुए दिख रहे थे और उन्हें ये एहसास था कि वो वापस टीम में अपनी जगह बना लेंगे। साथ ही साथ रैना ने ये भी कहा “आप जो भी चाहे कह सकते हैं कि मुझे आराम दिया गया या बाहर किया गया पर मैं अपनी पूरी कोशिश करूंगा और बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर टीम में अपनी जगह वापस पा लूँगा। मेरे पास अभी 4 महीने हैं, अपना लय वापस पाने के लिए। जो कि मेरे लिए एक आशीर्वाद की तरह है। हां ये सच है कि चयन मेरे हाथ में नहीं होगा पर बेहतरीन प्रदर्शन तो मेरे ही हाथ में हैं। मैं अभी कुछ दिन आराम करके फिर से शुरुआत करूंगा। मुझे पता है कि मेरे अंदर अभी बहुत क्रिकेट बाकी है मेरे शरीर को बस थोड़ा सा आराम चाहिए उसके बाद मैं बेहतर कर सकूँगा”। अब देखना है कि रैना के इस बयान के बाद क्या वो खुद को उस पर अटल रख पाएंगे, क्या वो फिर से टीम में अपनी जगह बना पाएंगे? इसके लिए हमें आने वाले वक़्त का इंतेजार करना होगा।