Suresh Raina on MS Dhoni Role CSK Auction Strategy : आईपीएल 2025 में एम एस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। टीम को लगातार हार का सामना करना पड़ा है। हालत यह है कि चेन्नई की टीम अब प्लेऑफ से लगभग बाहर हो चुकी है। टीम के इस खराब प्रदर्शन के बाद सीएसके की ऑक्शन स्ट्रैटजी पर सवाल उठाए जा रहे हैं कि टीम ने ऑक्शन के दौरान सही प्लेयर्स का चयन नहीं किया था। वहीं इस मामले को लेकर सीएसके के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुरेश रैना ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इस बार शायद धोनी सीएसके की ऑक्शन स्ट्रैटजी का हिस्सा नहीं थे और शायद यही वजह है कि टीम बेहतर प्लेयर्स का चयन नहीं कर पाई।
सीएसके के लिए इस सीजन बल्लेबाजी में ज्यादातर खिलाड़ी फ्लॉप ही रहे हैं। इसी वजह से टीम टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर खड़ी है। डेवोन कॉनवे, विजय शंकर और रविचंद्रन अश्विन जैसे खिलाड़ी कोई खास कारनामा नहीं कर पाए। इसके अलावा और भी कुछ प्लेयर ऐसे हैं जिनका प्रदर्शन इस सीजन अच्छा नहीं रहा था।
एम एस धोनी को लेकर सुरेश रैना ने दी बड़ी प्रतिक्रिया
इसी वजह से सीएसके की ऑक्शन स्ट्रैटजी पर सवाल उठ रहे हैं कि टीम ने सही तरह से प्लेयर्स का चयन ऑक्शन के दौरान नहीं किया था। वहीं सुरेश रैना का मानना है कि इस बार शायद एम एस धोनी ऑक्शन स्ट्रैटजी में शामिल नहीं थे, नहीं तो सीएसके इतने खराब प्लेयर्स का चयन ना करती। रैना ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा,
ऑक्शन के दौरान मैनेजमेंट हमेशा एम एस धोनी को कॉल करती थी, मुझे यह अच्छी तरह से याद है। मैं ऑक्शन प्लानिंग का कभी हिस्सा नहीं था। इस चीज को लेकर मैनेजमेंट से मेरी कभी भी बात नहीं हुई थी। एम एस धोनी को कई बार कॉल आते थे कि इस खिलाड़ी को लें या ना लें लेकिन वो भी पूरी तरह से ऑक्शन में इन्वॉल्व नहीं रहते थे। जिस तरह से उन्होंने इस बार का ऑक्शन किया है, आप सोच सकते हैं कि धोनी ऐसा ऑक्शन कर ही नहीं सकता। वो केवल 4-5 प्लेयर्स के बारे में बता देंगे जिनकी जरूरत उन्हें है। बस इतना ही है।