इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सिर्फ भारत की ही नहीं बल्कि दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीगों में से एक है। आईपीएल का 16वां सीजन अब 2023 में खेला जाना है, जिसकी तैयारियां भी बीसीसीआई और सभी फ्रेंचाइजियों ने शुरू कर दी हैं। इस सीजन की शुरुआत से पहले खिलाड़ियों को खरीदने के लिए एक मिनी ऑक्शन का आयोजन होना जो इसी महीने की 23 तारीख को कोच्चि में संपन्न होगा। सीएसके (CSK) के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना (Suresh Raina) इस ऑक्शन के दौरान एक नई भूमिका में नजर आएंगे जिसकी घोषणा वह पहले ही कर चुके हैं।
बता दें कि सुरेश रैना ने इस साल आईपीएल सहित घरेलू क्रिकेट से भी संन्यास ले लिया था। इसी वजह से वो अब आईपीएल में दोबारा खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे। रैना का चेन्नई सुपर किंग्स के साथ काफी पुराना नाता रहा है। हालाँकि, इस बार फैंस उनको बल्ले की जगह हाथ में माइक पकड़े हुए देखेंगे। रैना के अलावा क्रिस गेल, अनिल कुंबले, रॉबिन उथप्पा, आरपी सिंह, इयोन मोर्गन, एबी डीविलियर्स और स्कॉट स्टायरिस जैसे पूर्व खिलाड़ी ऑक्शन के दौरान कमेंट्री करते हुए नजर आएंगे।
इन सभी खिलाड़ियों को वायकॉम 18 ने विशेषज्ञ पैनल के तौर पर चैनल के साथ जोड़ा है जो फ्रेंचाइजी द्वारा खरीदे गए खिलाड़ियों को लेकर अपनी राय देते नजर आएंगे। इस ऑक्शन से पहले बाएं हाथ के पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने फोटोशूट करवाया है जिसकी तस्वीर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर साझा की है।
तस्वीर को शेयर करते हुए सुरेश रैना ने कैप्शन में लिखा,
शूटमोड आईपीएल नीलामी की तैयारी।
रैना और आरपी सिंह करेंगे हिंदी कमेंट्री
गौरतबल है कि यह सभी पूर्व खिलाड़ी ऑक्शन के एक दिन पहले इन-मॉक हाउस ऑक्शन नाम के शो में भी दिखाई देंगे। प्रमुख ऑक्शन वाले दिन सुरेश रैना और पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह हिंदी कमेंट्री के जरिये फैंस को ऑक्शन से जुड़ी हर खबर के बारे में बताएंगे। इस बार के ऑक्शन में किस खिलाड़ी के हाथ बड़ी रकम लगेगी, यह जानने के लिए सभी लोग उत्साहित हैं।