सुरेश रैना ने अपने अगले 2 साल के क्रिकेट के बारे में खुलकर बात की है। उन्हे पूरा यकीन है कि 2019 वर्ल्ड कप की टीम में उनका चयन होगा। उन्होंने कहा कि वो अब अपना पूरा ध्यान अपनी फिटनेस पर लगा रहे हैं ताकि जब वो मैच खेलें तो अपना 100 प्रतिशत दे सकें। रैना ने ये भी कहा कि वो चाहते हैं कि उनकी बेटी वर्ल्ड कप के मैचों के दौरान उनको चीयर करे। उन्होंने कहा कि ' मैं इंग्लैंड में होने वाले 2019 के वर्ल्ड कप में खेल रहा हूं। ये तय हो गया है। इंडियन टीम ऑस्ट्रेलिया या पाकिस्तान से फाइनल मैच खेल रही है और मैने चौके के साथ विनिंग रन बनाया है। मेरी बेटी स्टैंड में मेरे लिए तालियां बजा रही है। चारों तरफ तिरंगा लहरा रहा है। सब लोग मेरा ही नाम ले रहे हैं। यही मेरा सपना है।" उन्होंने ये भी कहा कि ' मैं पैसे और नाम की परवाह नहीं करता। मैं ये सबकुछ पहले ही हासिल कर चुका हूं। लेकिन भारत के लिए खेलने से बड़ी चीज और कुछ नहीं हो सकती है।' 2011 के वर्ल्ड कप में सुरैश रैना ने भारतीय टीम के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। हालांकि पिछले 2 सालों के दौरान उनका प्रदर्शन बढ़िया नहीं रहा है। आखिरी बार 2015 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने टेस्ट मैच खेला था, लेकिन वो फ्लॉप रहे थे। समय बीतने के साथ ही युवा क्रिकेटरों ने उनकी जगह ले ली। रैना अपने परफॉरमेंस से चयनकर्ताओं का भरोसा नहीं जीत सके। पिछले हफ्ते खबर आई थी कि रैना फिटनेस के लिए यो-यो टेस्ट पास नहीं कर सके। हालांकि वो अपनी फिटनेस पर काफी मेहनत कर रहे हैं, लेकिन फिर भी वो उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए। रैना ने कहा कि वो अभी भी 5-6 साल क्रिकेट खेल सकते हैं। उन्हे अपने परिवार से काफी प्रेरणा मिलती है। वो भारत के लिए खेलते वक्त अपना बेस्ट देना चाहते हैं। फिजिकल और मेंटल फिटनेस के लिए रैना अभी कड़ी ट्रेनिंग लेंगें। ताकि वो फिटनेस टेस्ट पास कर सकें। रैना भारत के बहुत ही अच्छे खिलाड़ी हैं। खासकर उनकी फील्डिंग लाजवाब है और वो तेजी से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं। लेकिन पिछले कुछ सालों से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने की वजह से वो टीम से बाहर हैं। टीम में वापसी के लिए रैना कड़ी मेहनत कर रहे हैं।