टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए भारतीय क्रिकेट टीम जमकर तैयारी कर रही है। चाहे नेट्स में प्रैक्टिस हो या जिम में वर्कआउट, टीम कहीं भी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। भारतीय समर्थक भी यही चाहते हैं कि भारत इस बार वर्ल्ड कप अपने नाम करे। इसी कड़ी में भारतीय दिग्गज सुरेश रैना (Suresh Raina) ने भी टीम को शुभकामनाएं दी हैं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
दरअसल, सुरेश रैना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है। इस वीडियो में उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक संदेश लिखते हुए देखा जा सकता है। पेपर पर संदेश लिखने के बाद वो उसे कैमरे की तरफ दिखाते भी हैं। इसमें रैना ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए शुभकामनाएं लिखी हैं।
पेपर को कैमरे की तरफ दिखाने के बाद उन्होंने एक सिग्नेचर स्टाइल में अपने जांघ पर हाथ मारा, फिर हवा में एक हाथ खड़ा किया। इसके साथ ही उन्होंने अपनी पोस्ट की गई वीडियो में खास कैप्शन भी लिखा। उन्होंने लिखा,
भारतीय क्रिकेट टीम को आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए शुभकामनाएं। पूरा देश आपके साथ है, लड़कों अपना 100% दो और कप घर ले आओ।
उनके इस वीडियो पर फैंस कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। उनके एक फैन का कहना है कि वो रैना को वर्ल्ड कप में मिस करेंगे। काफी जल्दी रिटायर हो गए। वहीं, इस मौके पर फैंस धोनी को भी याद कर रहे हैं। उनका कहना है कि धोनी और रैना के बिना यह वर्ल्ड कप अधूरा लगेगा।
बता दें, भारत अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ करेगा। यह मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंट में खेला जाएगा। हाल ही में इस मैच को लेकर रैना ने बयान दिया था कि अगर हम पाकिस्तान के खिलाफ पहला मैच जीत जाते हैं तो हम वर्ल्ड कप जीत जाएंगे।