पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) इस समय खूब पसीना बहाते हुए नजर आ रहे हैं। वह पिछले कुछ समय में मैदान में जाकर जमकर बल्लेबाजी करते हुए दिखे हैं। रैना सोशल मीडिया में भी काफी एक्टिव रहते हैं और खुद से जुड़ी कई बातें शेयर करते रहते हैं। इस बीच रैना ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह बल्लेबाजी कर रहे हैं।
रैना का जन्म गाजियाबाद के मुरादनगर में हुआ है और वह ज्यादातर गाजियाबाद के आरपीएल क्रिकेट ग्राउंड पर मैच खेलते हुए दिखते हैं। अपनी हालिया वीडियो में भी रैना इसी मैदान पर खेल रहे हैं। वीडियो की शुरुआत में रैना सबसे पहले तीन बल्ले लेकर मैदान पर जाते हैं और अपने चिर-परिचित अंदाज में गेंदबाजों की कुटाई चालू कर देते हैं। इस बीच वह स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ अपना पसंदीदा इनसाइड आउट शॉट भी खेलते हुए दिखे हैं। रैना के शानदार शॉट्स को देखते हुए उनके फैंस फिर से मैदान में वापसी की दुआ कर रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि रैना ने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की जर्सी पहनी हुई है।
इस दौरान वह काफी फिट नजर आ रहे हैं और उनकी लगातार प्रैक्टिस से ऐसें कयास लगाए जा रहे हैं कि वह जल्द ही मैदान में खेलते हुए दिख सकते हैं। हालांकि, वह किस लीग या टूर्नामेंट में जलवे बिखरेंगे, इस पर अब तक को आधिकारिक अपडेट सामने नहीं आया है।
रैना ने 15 अगस्त 2020 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने भारत की ओर से 226 वनडे में 5,615 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने पांच शतक और 36 अर्धशतक भी लगाए हैं। रैना ने 18 टेस्ट में 768 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 78 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया था, जिसमें 29.18 की औसत से 1,605 रन बनाए थे।