भारतीय क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के बल्लेबाज़ सुरेश रैना ने क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए बॉलीवुड के कुछ बड़े सितारों के साथ हाथ मिला लिया है। उन्होंने एक नवीन क्रिकेट अकादमी को शुरू करने के लिए यह कदम उठाया है। आपको बता दें कि सुरेश रैना ने बॉलीवुड अभिनेता विवेक ऑबेरॉय, गायक सुरेश वाडकर और कोरियोग्राफर रेमो डीसुजा के साथ इस काम का आगाज़ करने के लिए उनसे हाथ मिलाया है। इन सभी का लक्ष्य एक नई अकादमी का आग़ाज़ कर क्रिकेट, गायन, नृत्य और अभिनय के क्षेत्र को बढ़ावा देना है, जिससे युवा इन सभी क्षेत्रों में और तरक्की कर सकें। सूत्रों के मुताबिक इस अकादमी का शुल्क बहुत कम बताया जा रहा है। इस अकादमी को मुंबई के पास पालघर नामक एक नगर में खोला जाएगा। इस बात की पुष्टि Mid Day द्वारा की गई है। विवेक ऑबेरॉय ने इस सहयोग से अपनी खुशी व्यक्त की और कहा "यह पहल लोगों को आगे बढ़ावा देने के लिए की जा रही है, हम इस महान सहयोग के लिए बेहद खुश हैं, इसके साथ, आम आदमी को अपने जुनून और सपनों को आगे बढ़ाने का मौका मिलेगा" उन्होंने यह भी कहा "हम एक परियोजना शुरू करने जा रहे हैं, जिसके अंतर्गत 5000 घर शामिल होंगे, इसके अलावा हम एक समुदाय बनाने की भी कोशिश में लगे हैं, जिससे मध्य वर्ग के लोग भी अपने बच्चों के भविष्य को अच्छा बना सकें" इसके अलवा टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ सुरेश रैना भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे हैं। जहां उनको क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में बेहतरीन खिलाड़ी माना जाता रहा है। इससे पहले बाएं हाथ के बल्लेबाज़ सुरेश रैना "Meeruthiya Gangsters" फिल्म के लिए "Tu Mila Sab Mila" गाना गया था। उस समय उन्होंने एक प्रेसवार्ता में कहा था "क्रिकेट हमेशा मेरा जुनून रहा है और इस बीच संगीत ने भी मेरा बखूबी साथ निभाया है, संगीत सुनते-सुनते यह मेरा एक शौक बन गया, गायन में मुझे काफी दिलचस्पी है और इसके लिए मैं हमेशा तैयार रहता हूँ" इस बात में कोई दो राय नहीं है जब यह अकादमी तैयार हो जाएगी तब युवाओं को आगे बढ़ने का शानदार मौका मिलेगा, साथ ही वह अपने भविष्य को साकार भी कर सकेंगे।