सुरेश रैना ने एम एस धोनी का भरोसा खो दिया है, पूर्व कीवी क्रिकेटर का चौंकाने वाला बयान

IPL Qualifier - Mumbai v Chennai
IPL Qualifier - Mumbai v Chennai

आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) में सुरेश रैना (Suresh Raina) के अनसोल्ड रहने की चर्चा काफी हो रही है। मिस्टर आईपीएल के नीलामी में अनसोल्ड रहने से हर कोई हैरान है। वहीं न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर साइमन डूल ने इसको लेकर एक चौंकाने वाली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि सुरेश रैना ने एम एस धोनी का भरोसा खो दिया है और इसी वजह से नीलामी के दौरान उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने नहीं खरीदा।

सुरेश रैना की बेस प्राइज आईपीएल ऑक्शन में दो करोड़ रुपए थी। हालांकि किसी भी फ्रेंचाइजी ने उन्हें खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई। यहां तक कि उनकी पुरानी टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने भी उनके लिए बोली नहीं लगाई। सुरेश रैना ने अपने आईपीएल करियर में केवल दो ही टीमों के लिए खेला है। उन्होंने 11 सीजन तक सीएसके के लिए खेला और दो साल तक वो गुजरात लायंस टीम का हिस्सा थे। कोरोना की वजह से एक सीजन से उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया था।

सुरेश रैना ने एम एस धोनी का भरोसा खो दिया - साइमन डूल

क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान साइमन डूल ने बताया कि चेन्नई सुपर किंग्स ने क्यों सुरेश रैना के लिए बोली नहीं लगाई। उन्होंने कहा,

सुरेश रैना ने यूएई में ही भरोसा खो दिया था। हमें इसमें ज्यादा गहराई में जाने की जरूरत नहीं है लेकिन आपको पता है कि कयास पहले से ही लगाए जा रहे थे। उन्होंने एम एस धोनी का भरोसा खो दिया। एक बार जब आप ऐसा कर देते हैं तो फिर टीम में वापसी काफी मुश्किल हो जाती है। वो फिट नहीं हैं और शॉर्ट बॉल के खिलाफ उन्हें दिक्कत होती है।

आपको बता दें कि सुरेश रैना इस लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज हैं। उनके नाम 205 मैचों में 136.76 के स्ट्राइक रेट से 5528 रन हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता