आईपीएल के 11वें सीजन का पहला मैच 7 अप्रैल को खेला जाएगा और पहला मुकाबला ही चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस जैसी दिग्गज टीमों के बीच होगा। दोनों ही टीमें अपनी-अपनी तैयारी में जुटी हुई हैं। इसी कड़ी में दो साल के निलंबन के बाद वापसी कर रही चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में अभ्यास मैच खेला।
इस मैच को देखने करीब 10 हजार दर्शक मैदान में पहुंच और चेन्नई की टीम के बल्लेबाजों ने उन्हें निराश भी नहीं किया। टीम के स्टार खिलाड़ी सुरेश रैना ने 24 गेंदों पर ताबड़तोड़ 54 रन बनाकर उनका पूरा मनोरंजन किया। उन्होंने अपनी पारी में 7 शानदार छक्के जड़े।रै ना का कहर दीपक चाहर पर बरपा, जिनकी गेंदों पर रैना ने 4 छक्के जड़े। हालांकि कप्तान धोनी इस प्रैक्टिस मैच में नहीं थे लेकिन रैना की पारी देख चेन्नई के फैंस बेहद खुश नजर आए।चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने ट्विटर पेज पर रैना की धमाकेदार पारी को लेकर खुशी जताई और कहा कि रैना एक बार फिर से फॉर्म में आ गए हैं।
टीम के नए बल्लेबाज सैम बिलिंग्स ने इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट कर खुशी जाहिर की। उन्होंने लिखा कि सिर्फ प्रैक्टिस मैच में ही 10 हजार लोगों का आना शानदार है।Chinna Thala came back to bat in the second innings and what an innings it has turned out to be for him and the #WhistlePoduArmy. An unbeaten 57 off 24 that included a whopping 7 sixes. #WhistlePodu pic.twitter.com/10PcAi7lxh
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 1, 2018
गौरतलब है चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 2 साल के निलंबन के बाद आईपीएल में वापसी कर रही है। कोर टीम लगभग वही है जो अभी तक चेन्नई की तरफ से खेलती आई है। आईपीएल शुरु होने से ठीक पहले रैना का फॉर्म में आना टीम के लिए अच्छा संकेत है।