सुरेश रैना ने तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) के दूसरे संस्करण के लिए अपना पंजीकरण करा लिया है। युसूफ पठान, पीयूष चावला , युजवेंद्र चहल जैसे अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों के जुड़ने के बाद रैना का जुड़ना इस लीग को नयी ऊचाईयों तक ले जाने में मदद करेगा। वर्तमान में भारतीय टीम से बाहर चल रहे 30 वर्षीय बल्लेबाज तमिलनाडु क्रिकेट संघ की ग्रैंडस्लैम क्लब से जुड़े हैं, जो इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेना के लिए अनिवार्य है। इस टूर्नामेंट के लिए अभी तक करीब 80 बाहरी खिलाड़ियों ने आवेदन डाल दिया है। आठ टीमों के बीच होने वाले इस प्रतियोगिता में सभी टीमों के पास ज्यादा से ज्यादा 24 खिलाड़ी होने चाहिए जिसमें 3 बाहरी खिलाड़ी होना अनिवार्य है। इन 3 में से 2 खिलाड़ी एकादश का हिस्सा भी होने चाहिए। सभी बाहरी खिलाडियों का ड्राफ्ट शुक्रवार 23 जून को आयोजित किया जायेगा। इनसे अलावा ड्राफ्ट उन स्थानीय खिलाड़ियों के लिए भी होगा जिन्हें पिछले सीजन के बाद टीमों ने बाहर कर दिया था। अभी तक 259 टी-20 मैचों में रैना ने 139 की स्ट्राइक रेट से 6872 रन बनाये हैं। भारतीय टीम और आईपीएल के आठ सीजन तक चेन्नई सुपर किंग्स के साथ रह कर टी-20 के विशेषज्ञ माने जाने वाले इस बल्लेबाज ने इस फॉर्मेट में ख्याति प्राप्त की है। सुरेश रैना के अलावा संजू सेमसन, संदीप शर्मा, हनुमा विहारी, अशोक डिंडा, मनोज तिवारी, उन्मुक्त चाँद और मनन वोहरा जैसे खिलाडियों ने भी इस लीग के दूसरे संस्करण के लिए अपना पंजीकरण करवाया है।