भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने नीदरलैंड्स में प्रधानमंत्री नरेश मोदी से मुलाकात की। रैना वहां अपनी पत्नी प्रियंका के साथ छुट्टियां मानाने गयें हैं, वहीं प्रधानमंत्री मोदी अपने तीन देशों के दौरे के अंतिम चरण में वहां पहुचें थे। इससे पहले प्रधानमंत्री पुर्तगाल और अमेरिका गये थे। भारतीय टीम से बाहर चल रहे रैना ने ट्विटर के जरिये प्रधानमंत्री के साथ फोटो शेयर कर यह जानकारी दी। रैना ने लिखा कि प्रधानमंत्री से मिल कर काफी खुशी हुई उनका नीदरलैंड्स दौरा पूरी तरह रचनात्मक था।
फ़िलहाल रैना अपनी फिटनेस पर काफी काम कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले ही उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमे वो फिटनेस के लिए पसीना बहाते दिखे थे। 14 जून को शेयर इस वीडियो पर रैना ने लिखा था "मैं पसीना नहीं बहाता, मैं चमकता हूं"।
आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद रैना को चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में जगह नहीं मिली। इस बात से वो काफी आहत हुए और कहा कि मैं काफी निराश हूं, इस बार मुझे वापसी की उम्मीद थी। यहां तक की वेस्टइंडीज के खिलाफ हो रही सीरीज के लिए भी रैना को नहीं चुना गया। आईपीएल में गुजरात के कप्तान रहे रैना ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए 442 रन बनाये थे लेकिन उनकी टीम उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाई और प्ले-ऑफ में भी पहुंचने में असफल रही थी। रैना भारतीय टीम के सबसे फिट खिलाड़ियों में से एक है और टीम से बाहर रहने के बाद भी अपनी फिटनेस खोना नहीं चाहते हैं।