सुरेश रैना ने अमिताभ बच्चन को खास अंदाज में किया बर्थडे विश, लिखा प्यारा संदेश 

Ankit
रैना ने इंस्टाग्राम पर अमिताभ को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी
रैना ने इंस्टाग्राम पर अमिताभ को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी

बॉलीवुड के महान अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का जन्म 11 अक्टूबर, 1942 को प्रयागराज में हुआ था। आज वह अपना 80वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस अवसर पर उन्हें आम से लेकर के खास लोग सब जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) ने भी उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं।

रैना ने अपने इंस्टाग्राम से एक फोटो पोस्ट की, जिसमें वह अमिताभ और अपनी पत्नी प्रियंका रैना के साथ नजर आ रहे हैं।

उन्होंने इस फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, 'सदाबहार अमिताभ बच्चन जी को उनके जन्मदिन पर मेरी तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं। आप अपने काम और अद्वितीय बुद्धि के माध्यम से लाखों लोगों को प्रेरित करते हैं। हम आपके लिए खुशी और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हैं। ढेर सारा प्यार और सम्मान।'

रैना द्वारा पोस्ट की गई फोटो से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह रैना की पुरानी मुलाकात की फोटो है। इसे इंस्टाग्राम पर अब तक एक लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक कर दिया है। गौरतलब हो कि बॉलीवुड में अमिताभ सबसे सफल अभिनेताओं में से एक हैं। उनके चाहने वाले दुनिया के हर कोने में मिल जाएंगे। वहीं रैना भी 'बिग बी' को खूब पसंद करते हैं।

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में खेलते दिखे थे रैना

रैना हाल ही में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (RSWS) में खेलते हुए नजर आए थे। उनकी टीम इंडिया लीजेंड्स ने खिताब पर कब्जा जमाया था। रैना के लिए रोड सेफ्टी का यह सीजन ज्यादा खास नहीं रहा था। उन्होंने छह मैचों में 19.75 की औसत और 143.63 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 79 रन ही बनाए थे। इस बीच वह कोई अर्धशतक नहीं लगा सके थे और 33 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा था। भले ही रैना बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके हों लेकिन उन्होंने अपनी फील्डिंग में जरूर पुरानी झलक दिखाते हुए कुछ जबरदस्त कैच लिए थे और रन भी बचाये थे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment