'रोहित शर्मा का एप्रोच काफी हद तक एमएस धोनी जैसा है" - सुरेश रैना ने दी बड़ी प्रतिक्रिया 

कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा का पहला वर्ल्ड कप होगा
कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा का पहला वर्ल्ड कप होगा

पूर्व भारतीय दिग्गज सुरेश रैना (Suresh Raina) ने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले 2022 टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली टीम के जीतने का समर्थन किया है। रैना को लगता है कि रोहित का एप्रोच काफी हद तक भारत को 2007 टी20 वर्ल्ड कप जिताने वाले पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) जैसा है। मौजूदा भारतीय कप्तान ने हर टी20 वर्ल्ड कप खेला है लेकिन टूर्नामेंट में कप्तानी करते हुए वह पहली बार नजर आएंगे।

रोहित शर्मा को पिछले साल भारत का पूर्ण कप्तान नियुक्त किया गया था। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया का छोटे प्रारूप में प्रदर्शन जबरदस्त रहा है और टीम एक भी टी20 सीरीज अभी तक नहीं हारी है। हाल ही में भारत ने अपने घर पर ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका जैसी दो मजबूत टीमों को द्विपक्षीय सीरीज में हराकर अपनी तैयारियों के पुख्ता होने का सबूत दिया।

मिरर नाउ से बात करते हुए रैना ने कहा,

लड़को की देखरेख के मामले में रोहित शर्मा दोस्ती वाला माहौल रखते हैं। खेल के प्रति उनका दृष्टिकोण एमएस धोनी से काफी मिलता-जुलता है। उन्होंने धोनी के साथ 2007 टी20 वर्ल्ड कप जीता था और वह अभी भी ऑस्ट्रेलिया में कप्तान के रूप में हैं। मुझे लगता है कि हम रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ के साथ टी20 वर्ल्ड कप जीतने जा रहे हैं।

भारत ने अपना एकमात्र टी20 वर्ल्ड कप 2007 में एमएस धोनी की कप्तानी में जीता था। इसके बाद से टीम इंडिया को खिताबी जीत नहीं मिली है। ऐसे में रोहित शर्मा पर ख़िताब के सूखे को खत्म करने की जिम्मेदारी होगी।

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम के मैचों का कार्यक्रम

भारत बनाम पाकिस्तान: 23 अक्टूबर, रविवार दोपहर 1:30 बजे, मेलबर्न

भारत बनाम ए 2: 27 अक्टूबर, गुरुवार दोपहर 12:30 बजे, सिडनी,

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका: 30 अक्टूबर, रविवार शाम 4:30 बजे, पर्थ

भारत बनाम बांग्लादेश: 2 नवंबर, बुधवार दोपहर 1:30 बजे, एडिलेड

भारत बनाम बी 1: 6 नवंबर, रविवार दोपहर 1:30 बजे, मेलबर्न

Quick Links

Edited by Prashant Kumar