जब विराट कोहली ने शतक लगाया था तो भुवनेश्वर कुमार ने भी पांच विकेट लिए थे, सुरेश रैना ने की दिग्गज गेंदबाज की तारीफ

Nitesh
India v Australia - T20 International Series: Game 3
भुवनेश्वर कुमार पिछले कुछ समय से काफी महंगे साबित हुए हैं

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) की टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) ने काफी तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि भले ही भुवनेश्वर कुमार हालिया मैचों में काफी खर्चीले साबित हुए हैं लेकिन उनके पास ऐसी स्किल है कि जरूरत पड़ने पर वो टीम के लिए विकेट निकाल सकते हैं।

भुवनेश्वर कुमार की अगर बात करें तो 2021 से ही भारत के लिए 23 पारियों में डेथ ओवरों में गेंदबाजी करते हुए 15 विकेट ही ले पाए हैं। इस दौरान 159 गेंदें डाली हैं और 10.03 की इकॉनमी रेट से 266 रन दे दिए हैं। उनके खिलाफ 20 चौके और 12 छक्के लगे हैं। भुवनेश्वर कुमार पिछले कुछ समय से डेथ ओवर्स में काफी खर्चीले साबित हुए हैं। वह एशिया कप 2022 में भी पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ महंगे साबित हुए थे।

भुवनेश्वर कुमार के पास काफी स्किल है - सुरेश रैना

हालांकि सुरेश रैना का मानना है कि भुवनेश्वर कुमार काफी अनुभवी हैं और अहम मौकों पर विकेट निकाल सकते हैं। उन्होंने कहा 'भुवनेश्वर कुमार एक अनुभवी तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने काफी बेहतरीन काम किया है। कभी-कभार आपके खिलाफ रन पड़ जाते हैं लेकिन उनके पास अभी भी काफी स्विंग है। वो कप्तान रोहित शर्मा के लिए अभी भी विकेट टेकर गेंदबाज हैं क्योंकि जरूरत पड़ने पर वो टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करते हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ जब विराट कोहली ने शतक लगाया था तो भुवनेश्वर कुमार ने भी काफी बेहतरीन गेंदबाजी की थी। उनके पास वो नकल बॉल और स्विंग है। वो काफी अच्छे एरिया में गेंद डालते हैं।'

आपको बता दें कि टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड कप कैंपेन के लिए भुवनेश्वर कुमार की भूमिका काफी अहम रहने वाली है। जसप्रीत बुमराह टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं और ऐसे में भुवनेश्वर कुमार गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेंगे।

Quick Links