MS Dhoni ने हवा में छलांग लगाकर पकड़ा अविश्वसनीय कैच, सुरेश रैना की ये जबरदस्त प्रतिक्रिया आई सामने

एम एस धोनी ने बेहतरीन कैच पकड़ा (Photo Credit - IPLT20)
एम एस धोनी ने बेहतरीन कैच पकड़ा (Photo Credit - IPLT20)

एम एस धोनी (MS Dhoni) की उम्र भले ही 40 साल से ज्यादा की हो चुकी है लेकिन फिटनेस के मामले में वो आज भी कई सारे युवा क्रिकेटर्स को मात देते हुए नजर आते हैं। इसका एक बड़ा उदाहरण धोनी ने मंगलवार को गुजरात टाइटंस (CSK vs GT) के खिलाफ हुए मुकाबले के दौरान पेश किया। उन्होंने डैरिल मिचेल की गेंद पर विजय शंकर का ऐसा जबरदस्त कैच पकड़ा, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। उनके इस कैच को लेकर चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व दिग्गज सुरेश रैना की भी बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है।

Ad

चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस के सामने जीत के लिए 207 रनों का टार्गेट रखा था, लेकिन गुजरात की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 34 रन तक उनके 2 विकेट गिर गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए विजय शंकर के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी थी कि वो अपनी टीम को आगे लेकर जाएं।

सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने आठवें ओवर में डैरिल मिचेल को गेंदबाजी पर लगाया जो मीडियम पेस से डालते हैं। उनकी तीसरी गेंद विजय शंकर के बल्ले का किनारा लेकर विकेटों के पीछे गई और एम एस धोनी ने जबरदस्त तरीके से डाइव लगाते हुए कैच पकड़ लिया। धोनी ने फुल डाइव लगाई और दोनों हाथों से कैच पकड़ा। इस कैच के बाद पूरा स्टेडियम धोनी-धोनी के नारों से गूंज उठा।

टाइगर अभी जिंदा है - सुरेश रैना

वहीं एम एस धोनी के इस कैच को लेकर सुरेश रैना ने भी बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए कहा,

ये बात याद रखिए सर टाइगर अभी जिंदा है। माही भाई हमेशा मुस्तैद रहते हैं और हर किसी को अपने खेल से प्रेरित करते रहते हैं।

आपको बता दें कि एम एस धोनी इस उम्र में भी सीएसके के लिए विकेटकीपिंग कर रहे हैं और पूरी तरह से फिट भी नजर आ रहे हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications