दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) ने आईपीएल (IPL) और डोमेस्टिक क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। सुरेश रैना ने कहा है कि वो अब विदेशी टी20 लीग्स में खेलेंगे। इसका मतलब ये हुआ कि अब रैना ना तो घरेलू क्रिकेट और ना ही आईपीएल में खेलते हुए दिखेंगे।
दरअसल सुरेश रैना ने हाल ही में एक बयान दिया है कि वो दुनिया भर की टी20 लीग्स में हिस्सा लेंगे। दैनिक जागरण में छपी खबर के मुताबिक रैना ने कहा है कि इसके लिए उन्होंने उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन से एनओसी भी ले लिया है और बीसीसीआई को भी इस बारे में बता दिया है। रैना के टी20 लीग्स में खेलने का मतलब ये हुआ कि वो अब भारत में घरेलू क्रिकेट और आईपीएल नहीं खेलेंगे।
दरअसल भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने ये नियम बना रखा है कि अगर किसी भी भारतीय खिलाड़ी को विदेशी टी20 लीग्स में खेलना है तो सबसे पहले उसे भारत के डोमेस्टिक क्रिकेट और आईपीएल से संन्यास लेना होगा। चूंकि रैना ने एनओसी ले ली है तो फिर इसका ये मतलब है कि वो अब आईपीएल में नहीं दिखेंगे। उनके आईपीएल से संन्यास लेने पर फैंस काफी दुखी हैं और ट्विटर पर काफी प्रतक्रियाएं दे रहे हैं। फैंस कह रहे हैं कि आप हमें बहुत याद आओगे और आईपीएल में आपकी कमी खलेगी।
सुरेश रैना के आईपीएल से रिटायरमेंट को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं
इतनी सारी यादों के लिए धन्यवाद सुरेश रैना। उम्मीद है कि आपको सीएसके के कोचिंग स्टाफ में हम देखेंगे। आप सीएसके के एक मजबूत स्तंभ थे और उसकी कोई बराबरी नहीं कर सकता है।
हम आपको मिस करेंगे मिस्टर आईपीएल। आप मेरे आइडल के बड़े भाई की तरह थे। उसे आपकी कमी हमेशा खलेगी।
आईपीएल आपके बिना वैसा नहीं रह जाएगा जैसा पहले था। मिस्टर आईपीएल का टैग आपके पास हमेशा ही रहेगा।
हम आपको मिस करेंगे चिन्ना थाला।