सुरेश रैना ने हाल ही में खत्म हुए आईपीएल में अपनी टीम गुजरात लायंस को प्लेऑफ तक पहुंचाया। पिछले साल शादी करने के बाद सुरेश रैना एक बेटी के पिता बने। इस बारे में बात करते हुए सुरेश रैना ने डीएनए इंडिया को बताया, "ये सबसे अच्छी फीलिंग है, ऊपर वाले की कृपा से सब कुछ अच्छा रहा। गार्सिया(रैना की बेटी) मेरे लिए सबसे बडा गिफ्ट है। हमारे घर लक्ष्मी आई है। उसके नीदरलैंड से घऱ आने के बाद हम घऱ में एक पार्टी रखेंगे। मैं उसे 8 हफ्तों बाद भारत लाऊंगा"। रैना ने भारत के लिए साल 2005 में डैब्यू किया था। वनडे मैचों में वो भारत के लिए 5,568 रन बना चुके हैं। रैना 2011 की वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम के कप्तान रह चुके हैं। गुजरात लायंस के कप्तान सुरेश रैना ने विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा, "विराट कोहली का अलग नजरिया होता है। वो टी20, वनडे और टेस्ट मैचों में एक जैसे ही बल्लेबाजी करते हैं। वो जानते हैं कि रन कैसे बनाए जाते हैं। हर बल्लेबाज को उनसे सीखना चाहिए कि नंबर 3, छोटे फॉर्मेंट में कैसे बैटिंग की जाती हैऔर बडे शतक कैसे लगाए जाते हैं। उन्होंने कहा, "मुझे पूरा विश्वास है कि वो इसी तरह खेलना जारी रखेंगे और भारत को मैच जितवाते रहेंगे। 29 साल के सुरेश रैना धोनी के काफी करीबी हैं। उन्होंने धोनी के साथ ना सिर्फ इंडियन क्रिकेट टीम में ड्रैसिंग रूम साझा किया है बल्कि चेन्नई सुपरकिंग्स में भी 8 साथ धोनी के साथ खेले हैं। इस बारे में रैना ने कहा, "हम दोनों भारत के लिए खेले हैं और काफी समय साथ बिताया है।मैं स्लिप में हमेशा धोनी, राहुल द्रविड या वीवीएस लक्ष्मण के साथ खड़ा रहा हूं। मुझे पता रहता है कि धोनी क्या प्लानिंग कर रहे हैं। सुरेश रैना से जब उनके फ्यूचर प्लान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "मैं अपने परिवार के साथ समय बिताउंगा। मेरे पास अभी 3-4 महीने हैं। मैं अपने गेम पर काफी मेहनत करुंगा।