आईपीएल (IPL) 2023 के लिए मिनी ऑक्शन का आयोजन शुक्रवार, 23 दिसंबर को कोच्चि में होगा जिसके लिए फैंस और खिलाड़ी सभी काफी उत्साहित हैं। इस बार के ऑक्शन में भले ही ज्यादा खिलाड़ियों पर बोली नहीं लगेगी लेकिन इसके बावजूद फैंस के बीच रोमांच बना हुआ है। इस बार ऑक्शन के दौरान पूर्व खिलाड़ियों का एक विशेष पैनल लाइव कमेंट्री के जरिये दर्शकों को ऑक्शन से जुड़ी हर अपडेट से अवगत करवाते नजर आएंगे। इस पैनल में सुरेश रैना (Suresh Raina), क्रिस गेल, अनिल कुंबले, रॉबिन उथप्पा, आरपी सिंह, इयोन मोर्गन, एबी डीविलियर्स और स्कॉट स्टायरिस जैसे पूर्व दिग्गज खिलाड़ी शामिल होंगे।23 दिसंबर को होने वाले ऑक्शन से पहले आज रैना समेत कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी जियो सिनेमा के मैच सेंटर नाम के एक शो में एक साथ नजर आये। इसकी एक तस्वीर चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी रैना ने अपने इंस्टाग्राम पर साझा की है। इस तस्वीर में रैना के साथ मुरली कार्तिक, आरपी सिंह, अनिल कुंबले, रॉबिन उथप्पा, क्रिस गेल, इयोन मोर्गन और स्कॉट स्टायरिस नजर आ रहे हैं।तस्वीर को साझा करते हुए, सुरेश रैना ने कैप्शन में लिखा,लीजेंड्स डे आउट। View this post on Instagram Instagram Postरैना द्वारा शेयर की गई, इस तस्वीर पर चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस की सबसे ज्यादा प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। इसके पीछे की वजह ये है क्योंकि शो के दौरान उन्होंने पीले रंग की टी-शर्ट पहन रखी है और फैंस इसे सीएसके के प्रति उनके अंदर बसे प्यार से जोड़ रहे हैं।रैना ने बताएं उन 3 खिलाड़ियों के नाम जिनपर लग सकती है ऊँची बोलीइस शो के दौरान सुरेश रैना ने उन तीन खिलाड़ियों के बारे में भी बताया जो उनके हिसाब से ऑक्शन में मोटी रकम हासिल कर सकते हैं। रैना के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज मुजतबा यूसुफ, 15 वर्षीय अफगानिस्तान के स्पिनर अल्लाह मोहम्मद और सौराष्ट्र के समर्थ व्यास पर ऑक्शन के दौरान फ्रेंचाइजी बड़े दांव लगा सकती हैं।