पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। वह खुद से जुड़ी हुई हर छोटी से लेकर बड़ी खबर तक अपने फैंस से शेयर करते रहते हैं। चाहे दोस्त का जन्मदिन हो या फिर परिवार के साथ बिताया हुआ वक्त, वह अपने फैंस के साथ इन सबकी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करते रहते हैं। इस बीच उन्होंने अपने बेटे का एक प्यारा वीडियो शेयर किया है।
रैना अपने बेटे रियो रैना के साथ कमरे में क्रिकेट खेल रहे हैं। पहले वह अपने बेटे को गेंदबाजी करते हैं, जिस पर रियो शॉट लगा रहे हैं। उसके बाद रियो अपने पिता को गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि रियो दाएं हाथ से बल्लेबाजी कर रहे हैं। गौरतलब हो कि रैना बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ढेरों रन बनाए हैं।
रैना ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'जैसा बाप वैसा बेटा। मेरा छोटा बच्चा रियो अपने स्ट्रोक पर काम करने की कोशिश कर रहा है। मेरा दिल बहुत खुश है।'
रैना द्वारा पोस्ट की गई इस वीडियो में उनके पूर्व साथी खिलाड़ी पीयूष चावला ने दिल वाली इमोजी के साथ कमेंट किया है। बता दें रैना ने अप्रैल 2015 में अपनी बचपन की दोस्त प्रियंका से शादी की थी और उनके अब तक दो बच्चे हैं। सुरेश की बड़ी बेटी गार्सिया हैं जबकि रियो उनके छोटे बेटे हैं।
रैना ने 15 अगस्त 2020 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास की घोषणा के कुछ घंटो बाद ही रैना ने संन्यास ले लिया था। गौरतलब हो कि रैना और धोनी दोनों इंडियन प्रीमियर लीग में लम्बे समय तक चेन्नई सुपर किंग्स के लिए साथ खेले थे। हालांकि, आईपीएल 2022 की नीलामी में रैना अनसोल्ड रहे थे।