भारतीय सिनेमा के 'ठलाईवा' रजनीकांत को अपने गृह राज्य में भगवान का दर्जा प्राप्त है और तमिलनाडु से जुड़े खिलाड़ी भी उनकी नई रिलीज 'कबाली' के प्रति अपना उत्साह दिखाने में पीछे नहीं हैं। हाल ही में रजनीकांत की फिल्म 'कबाली' की तारीफ करने वाले कोई और नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज सुरेश रैना हैं। आईपीएल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक और हाल ही में निलंबित चेन्नई सुपर किंग्स के प्रमुख सदस्य रहे रैना पर भी रजनीकांत का खुमार चढ़ा हुआ है और वह कबाली को लेकर काफी उत्साहित हैं। वैसे भी रैना का रजनीकांत के प्रति लगाव किसी से छिपा नहीं है। पहले वह सीएसके द्वारा आयोजित एक्टिविटी में रजनीकांत का नकल कर चुके हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने ट्विटर और इंस्टाग्राम के माध्यम से रजनीकांत की नई फिल्म के प्रति अपना उत्साह प्रकट किया। जब किसी फिल्म में रजनीकांत होते हैं तो इसमें दिमाग लगाने की कोई जरुरत नहीं है कि बॉक्स-ऑफिस की कमाई कहां तक पहुंचेगी। इंडस्ट्री को सुपरस्टार से काफी मोटी रकम कमाने की उम्मीद रहती है और अभिनेता लगातार 41 वर्षों से लोगों की उम्मीदों पर खरे उतर रहे हैं।
(शानदार फिल्म, पहला दिन पहला शो! उत्सव को शुरू होने दीजिए!!)
इससे पहले रविचंद्रन अश्विन भी ट्वीट कर चुके हैं। इस फोटो से समझ आ रहा है कि कई साउथ इंडियन क्रिकेटर्स ध्यान लगाकर फिल्म के सफल होने की प्रार्थना कर रहे हैं। अश्विन ने इसमें विराट कोहली और कोच अनिल कुंबले को भी टैग किया है।