रणजी ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश के पहले मैच में सुरेश रैना होंगे टीम के कप्तान

रेलवे के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के अपने पहले मैच के लिए उत्तर प्रदेश ने टीम इंडिया के धुरंधर बल्लेबाज सुरेश रैना को टीम की कप्तानी सौंपी है। ये मैच यूपी की राजधानी लखनऊ में खेला जाएगा। हाल ही में रैना ने दिलीप ट्रॉफी में इंडिया ब्लू की कप्तानी की है और अब उनका पूरा ध्यान अपनी राज्य की टीम पर है। रणजी ट्राफी 2017 का सीजन 6 अक्टूबर से शुरु होगा। इस बार टूर्नामेंट में कुल 28 टीमें हिस्सा ले रही हैं और इस सीजन में कुल 91 मैच खेले जाएंगे। इस बार घरेलू और घर से बाहर दोनों ही मैदानों पर टीमों को मैच खेलने होंगे। काफी डिमांड के बाद इस फॉर्मेट को फिर से लागू किया गया है। सभी 28 टीमों को 4 ग्रुप में बांटा गया है। उत्तर प्रदेश की टीम दिल्ली, असम, हैदराबाद, महाराष्ट्र, रेलवे और कर्नाटक के साथ ग्रुप ए में है। यूपी का पहला मैच रेलवे से होगा। गौरतलब है कि सुरेश रैना ने दिलीप ट्रॉफी में इंडिया ब्लू की कप्तानी की थी। हालांकि फाइनल मुकाबले में इंडिया रेड ने इंडिया ब्लू को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। रैना का दिलीप ट्रॉफी में प्रदर्शन अच्छा रहा था। उन्होंने 3 मैचों में एक अर्धशतक और दो बार 40 का आंकड़ा छुआ था। हालांकि रैना भारतीय टीम से लंबे समय से बाहर चल रहे हैं। ना तो उन्हे चैंपियंस ट्रॉफी और ना ही उसके बाद की श्रृंखलाओं में टीम में शामिल किया गया। वेस्टइंडीज, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला में उन्हे टीम में जगह नहीं मिली। ऐसे में उत्तर प्रदेश टीम की कप्तानी मिलने के बाद बेहतरीन प्रदर्शन कर रैना भारतीय टीम में वापसी करने की पूरी कोशिश करेंगे। उत्तर प्रदेश की टीम इस प्रकार है: सुरेश रैना (कप्तान), शिवम चौधरी, हिमांशु असनोरा, रिंकू सिंह, अक्षदीप नाथ, एकल्वय द्विवेदी, उमंग शर्मा, अल्मस शौकत, सौरभ कुमार, जीशान अंसारी, दीपेंद्र पांडेय, अंकित राजपूत, प्रवीण कुमार, कार्तिक त्यागी, इम्तियाज अहमद, इसरार अजीम और ध्रुव प्रताप सिंह।