भारतीय टीम में वापसी कर रहे सुरेश रैना भारत और न्यूजीलैंड के बीच धर्मशाला में होने वाले पहले वनडे मैच में हिस्सा नहीं लेंगे। वे बुखार के कारण ये मैच नहीं खेलेंगे। इसी कारण से उन्होंने रणजी ट्रॉफी में बंगाल के खिलाफ मैच नहीं खेला। वनडे टीम में उनके चयन पर काफी सवाल उठे थे और रैना उन सवालों का जवाब अपने प्रदर्शन से देना चाहेंगे। के एल राहुल, मंदीप सिंह और मनीष पांडे जैसे उभरते हुए खिलाडियों के सामने रैना को टीम में जगह बनाने में दिक्कत हो रही है। यहाँ से अब उन्हें टीम का स्थाई सदस्य बनने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। इसलिए रैना के लिए यह सीरीज बड़ी महत्वपूर्ण है और वे यहाँ पर जल्दी ठीक होने चाहेंगे। करीब एक साल बाद रैना टीम में वापसी कर रहे हैं। उन्होंने भारत की ओर से आखरी मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुम्बई में साल 2015 में खेला था। उस मैच में अफ़्रीकी टीम ने वनडे का तीसरा सर्वाधिक स्कोर 438 रन पहली पारी में बनाए थे। भारतीय टीम वो मैच 227 रनों से हार गई और रैना ने उस मैच में केवल 12 रनों की पारी खेली। लगातर ख़राब प्रदर्शन के बाद रैना को टीम से ड्राप कर दिया गया। लेकिन अब न्यूजीलैंड के खिलाफ होनेवाले पांच मैचों के वनडे सीरीज में उन्हें वापस टीम में शामिल किया गया है। इस सीरीज की शुरुआत रविवार से हो रही है। इस सीरीज में भारतीय टीम रवि आश्विन, रविंद्र जडेजा, शिखर धवन और मोहम्मद शमी जैसे दिग्गज खिलाडियों के बिना खेलेगी। युवाओं से भरी इस टीम में सुरेश रैना मिडिल आर्डर में काफी अहम भूमिका निभाते। ये देखना होगा की उनकी जगह पहले में किसे दी जाती है। 223 वनडे मैचों में सुरेश रैना ने 35.46 की औसत और 93.76 के स्ट्राइक रेट से 5,568 रन बनाए हैं। उनके नाम 36 अर्धशतक और 5 शतक है। साल 2008 में बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने 116 नाबाद रहते हुए अपनी सर्वाधिक रनों की पारी खेली। पहले वनडे में सुरेश रैना की गैर-मौजूदगी की खबर हमे BCCI के ट्वीट से मिली।